पब्लिश्ड 12:37 IST, January 21st 2025
उन्नाव में दम घुटने से एक महिला और दो बच्चों की मौत
उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गयी।
- भारत
- 2 min read
UP: उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने के कारण यह हादसा हुआ।
बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरविंद कुमार ने बताया कि बांगरमऊ के न्यू कटरा मोहल्ला निवासी और फौज में सूबेदार आलोक सिंह वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं और यहां घर पर उनकी पत्नी रचना (35) अपने सात वर्षीय बेटे वैभव और चार वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ रह रही थी।
उन्होंने बताया सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग जब इनके घर दूध वाला आया और उसके बार बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने इनके परिजनो को सूचना देकर पूरी बात बताई। परिजन एफ चौरासी थाना क्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव में रहते हैं। सीओ ने बताया कि मुन्नीखेड़ा गांव से पति के परिजनों के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया। बिस्तर पर रचना और वैष्णवी के शव पड़े थे और पलंग के नीचे वैभव का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की।
आलोक सिंह के भाई पंकज सिंह ने बताया कि उनके भाई ने सोमवार को कई बार भाभी को फोन किया, लेकिन जब किसी ने भी फोन नहीं उठाया तो उन्होंने यह मानकर दुबारा फोन नहीं किया कि सभी सो रहे होंगे । सीओ कुमार ने बताया कि कमरे में अंगीठी जल रही थी और पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दम घुटने से तीनों की जान गई। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपडेटेड 12:37 IST, January 21st 2025