Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:54 IST, January 21st 2025

Delhi BJP Manifesto: 'छात्रों को KG से PG तक मुफ्त...', दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 में क्या-क्या?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र के दूसर पार्ट को जारी कर दिया है। दिल्लीवासियों के लिए एक बार फिर कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी | Image: @Virend_Sachdeva

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार, 21 जनवरी को अपने घोषणापत्र के दूसर पार्ट को जारी कर दिया। बीजेपी ने दिल्लीवासियों के लिए एक बार फिर कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा भी शामिल है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया।  घोषणापत्र के जरिए बीजेपी ने एक बार फिर दिल्लीवालों के लिए वादों का पिटारा खोला। संकल्प पत्र पार्ट-2 में युवा मतदाता पर विशेष ध्यान दिया गया है। जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ ऑटो डाइवर्स के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।

KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। मंगलवार को 'संकल्प पत्र पार्ट-2' को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।"

परीक्षा की तैयारी के लिए 15,000 रुपये 

भाजपा के 'संकल्प पत्र' को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है।"

ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के गठन का वादा

भाजपा ने 10 लाख रुपये के जीवन बीमा और ड्राइवरों के लिए 5 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का वादा करते हुए एक ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के गठन का भी वादा दिया है। इसी तरह, पार्टी ने घरेलू कामगारों के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाने का भी वादा किया है, जिसमें समान बीमा लाभ हैं।

महिलाओं और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान

बता दें कि इससे पहले, 17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के घोषणा पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। इसमें मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन और 60-70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की मासिक पेंशन और 70 वर्ष से अधिक लोगों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन जैसे वादे शामिल थे। महिलाओं के लिए पार्टी ने मातृ सुरक्षा वंदना योजना शुरू करने की घोषणा की थी जिसके तहत छह पोषण किट और प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाने का वादा शामिल है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के रामायण ज्ञान पर महाभारत! 'सीता को छोड़ गए राम...' BJP ने घेरा
 


 

अपडेटेड 13:02 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: