Download the all-new Republic app:

Published 21:42 IST, September 10th 2024

हमारी सेना ने वेस्ट बैंक में संभवतः अनजाने में अमेरिकी कार्यकर्ता को गोली मारी: इजरायल

इजराइल की सेना ने कहा कि पिछले हफ्ते वेस्ट बैंक में मारी गई एक अमेरिकी कार्यकर्ता को इजराइली बलों ने संभवत: ‘‘अनजाने में’’ गोली मार दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Israeli army | Image: AP

इजराइल की सेना ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते वेस्ट बैंक में मारी गई एक अमेरिकी कार्यकर्ता को इजराइली बलों ने संभवत: ‘‘अनजाने में’’ गोली मार दी, जो किसी और को निशाना बनाने चाहते थे।

गोलीबारी के गवाह रहे इजराइली प्रदर्शनकारी जोनाथन पोलाक के अनुसार, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली बस्तियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को सिएटल की 26 वर्षीय कार्यकर्ता एसेनूर एजगी एगी गोली लगने से मारे गए।

अमेरिकी कार्यकर्ता के पास तुर्किये की नागरिकता भी थी।

इजराइली सेना ने कहा कि उसे घटना पर ‘‘अत्यधिक दुख है’’ और जांच के बाद पाया गया कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कार्यकर्ता को अनजाने में सेना की गोली लगी। सेना ने कहा कि निशाना अमेरिकी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि दंगा भड़काने वाला एक प्रमुख व्यक्ति था।

पोलाक ने कहा कि फलस्तीनियों और इजराइली बलों के बीच झड़पें कम होने के लगभग आधे घंटे बाद गोलीबारी हुई।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन में घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘अकारण और अनुचित’’ बताया।

Updated 21:42 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.