Download the all-new Republic app:

Published 15:25 IST, December 12th 2024

BREAKING: संसद में क्या बड़ा होने वाला है? 13-14 दिसंबर के लिए BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप

बीजेपी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 13 और 14 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


Parliament winter session | Image: Sansad TV

Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र में आगे के दिन अब काफी अहम हैं। लिहाजा राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और अगले दो दिन संसद के भीतर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को मंजूरी भी दे दी। इसी बीच बीजेपी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 13 और 14 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

14 दिसंबर को लोकसभा में जवाब दे सकते हैं PM मोदी

बीजेपी के आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'लोकसभा में सभी BJP सदस्यों को सूचित किया जाता है कि भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार 13 दिसंबर और शनिवार 14 दिसंबर 2024 को लोकसभा में चर्चा की जाएगी। इसलिए लोकसभा में सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वो दोनों दिन (13 दिसंबर और 14 दिसंबर 2024) सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।' एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 14 दिसंबर को लोकसभा में भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस का जवाब देंगे। 

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे। शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों को काफी पहले स्थगित कर दिया गया था। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: 2029 में होगा एक चुनाव? 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल को कैबिनेट की मंजूरी

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 16:27 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.