पब्लिश्ड 17:55 IST, July 24th 2024
EXPLAINER/ बाइडेन का खुला समर्थन, ओबामा की चुप्पी... कमला हैरिस की राष्ट्रपति उम्मीदवारी में कितनी अड़चनें?
US News: कमला हैरिस के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का रास्ता आसान नहीं है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
US News: कमला हैरिस के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का रास्ता आसान नहीं है। जो बाइडेन के खुला समर्थन के बाद भी कई डेमोक्रेट कमला हैरिस के मामले में चुप्पी साधकर बैठे हैं। इनमें एक नाम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी शामिल है।
आपको बता दें कि बराक ओबामा ने खुले तौर पर कमला हैरिस का समर्थन नहीं किया है। ऐसे में सवाल ये है कि कमला हैरिस के राष्ट्रपति उम्मीदवारी में अब कितनी अड़चनें हैं?
ये नेता कर चुके हैं समर्थन
इससे पहले वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर और सदन के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज ने राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक नामांकन के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित पार्टी के अन्य सदस्यों का भी समर्थन हासिल कर लिया है।
AP के एक सर्वे से पता चला कि टेक्सास और कैलिफोर्निया सहित कई राज्य प्रतिनिधिमंडलों ने हैरिस के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। आपको बता दें कि रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि हैरिस ने पहले मतपत्र पर जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक 1,976 डेमोक्रेट प्रतिनिधियों से अधिक का समर्थन हासिल कर लिया है। किसी अन्य उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अभी तक कोई समर्थन नहीं मिला है।
फिर कहां आ सकती है अड़चनें?
कमला हैरिस को जितने नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है, उसके अनुसार वो नामांकन के लिए काफी है। हालांकि, इसके बावजूद भी डेमोक्रेटिक पार्टी से उनके नामांकन को अभी सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। डेमोक्रेट प्रतिनिधियों को अगस्त सम्मेलन के दौरान या शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) से पहले संभावित वर्चुअल रोल कॉल के दौरान किसी भी उम्मीदवार को वोट देने की स्वतंत्रता है। ऐसे में इस बात को अभी कन्फर्म नहीं किया जा सकता कि कमला हैरिस ही राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी।
दूसरी ओर, विल चेम्बरलेन, एक रूढ़िवादी वकील, जिन्होंने रॉन डेसेंटिस के राष्ट्रपति अभियान पर काम किया था, ने एक्स पर पोस्ट किया कि हैरिस को राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनके कोई बायोलॉजिकल बच्चे नहीं हैं। उन्होंने लिखा, "बड़ी उम्र के किशोरों के लिए सौतेला माता-पिता बनना मायने नहीं रखता।" चेम्बरलेन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उफान आ गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। हालांकि, इस विचारधारा के हैरिस के खिलाफ नहीं, बल्कि विपक्षियों के खिलाफ जाने की ज्यादा उम्मीदें हैं। असल में, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए यह एक आवश्यकता होनी चाहिए कि वे उन लोगों के प्रति दया रखें जिनसे वे कभी नहीं मिलेंगे। जरूरी नहीं कि बच्चे पैदा करने से आप एक बेहतर इंसान बन जाएं।
अपडेटेड 17:58 IST, July 24th 2024