Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:04 IST, August 27th 2024

जीभ निकले कुत्ते की फोटो शेयर कर सरकार को दिखाया था ठेंगा, 'वांटेड' कैसे बन गए टेलीग्राम CEO डुरोव?

Telegram के CEO Pavel Durov को टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधि की जांच के तहत फ्रांस में गिरफ्तार किया गया।

Pavel Durov | Image: AP

New Delhi: टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों की जांच के तहत CEO पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। एलन मस्क से लेकर दुनियाभर के कई दिग्गज उनके बचाव में उतर गए। सोशल मीडिया पर 'फ्री पावेल' का हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

आपको बता दें कि यह वही पावेल हैं, जिनसे 13 साल पहले जब रूस सरकार ने उनके फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट से विपक्ष के पेज हटाने को कहा था तो उन्होंने रूसी इंटेलिजेंस को ठेंगा दिखा दिया था। उन्होंने एक हुडी पहने हुए जीभ निकले कुत्ते की फोटो शेयर करके लिखा था- 'रूसी इंटेलिजेंस को मेरा जवाब।'

कौन हैं पावेल डुरोव?

साल 1984 में जन्मे पावेल डुरोव जब सेंट पीटर्सबर्ग के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। तब उनके एक दोस्त ने डुरोव को फेसबुक का शुरुआती वर्जन दिखाया, जिसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने की थी। इससे प्रेरित होकर डुरोव ने अपना खुद का वर्जन बनाने की योजना बनाई। Vkontakte, एक ऐसी सर्विस थी, जो उन्होंने 2006 में शुरू की थी और कुछ ही सालों में रूस पर हावी हो गई।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डुरोव ने कहा कि उन्होंने 2011 के आसपास रूसी सुरक्षा बलों के उनके अपार्टमेंट में आने के बाद कम्युनिकेशन के अधिक सुरक्षित तरीके के रूप में टेलीग्राम का निर्माण शुरू कर दिया था। वो टेलीग्राम के निर्माण के दौरान अभी भी Vkontakte चला रहे थे, ने कहा कि सरकार ने उन्हें एक अल्टीमेटम दिया था, जिसमें कहा गया था कि Vkontakte के यूजर्स के बारे में डाटा सौंपें या कंपनी का नियंत्रण खो दें और देश छोड़ दें।

31 से अधिक देशों में टेलीग्राम पर मुसीबत

2014 में सुरक्षा सेवाओं की बढ़ती जांच के बीच उन्होंने रूस छोड़ दिया और दुबई चले गए, जहां उन्होंने कहा कि सरकार उनके बिजनेस में हस्तक्षेप नहीं करेगी। इंटरनेट ब्लॉक से बचने के लिए उपयोग किए जाने वाले वीपीएन सॉफ्टवेयर के निर्माता सुरफशार्क के अनुसार, टेलीग्राम को 31 देशों में अस्थायी या स्थायी प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है।

रूस को अस्वीकार करने के बाद से डुरोव टेलीग्राम इंजीनियरों से घिरे होते हुए लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते रहे हैं। पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि वह हर कुछ महीनों में स्थान बदलते हैं। उन्होंने बार्सिलोना, बाली, बर्लिन, हेलसिंकी और सैन फ्रांसिस्को में समय बिताया है, यहां तक ​​कि उन्होंने दुबई टेलीग्राम का औपचारिक मुख्यालय भी बनाया है। सोमवार को फ्रांसीसी अभियोजकों ने कहा कि डुरोव को बाल पोर्नोग्राफी, धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अपराधों की पिछले महीने शुरू की गई जांच के हिस्से के रूप में हिरासत में रखा जा रहा है।

15 सालों से स्पर्म डोनेट करने का दावा

एक हालिया पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि पिछले 15 सालों में उन्होंने स्पर्म डोनर के रूप में 12 देशों में 100 से अधिक जैविक बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे पहले बांझपन से जूझ रहे एक दोस्त की मदद के लिए स्पर्म डोनेट किया था और इसके बाद उन्होंने अपने डीएनए को "ओपन सोर्स" करने की योजना बनाई थी।

ये भी पढ़ेंः क्या है फरक्का बैराज-तिपाईमुख विवाद? हसीना के गद्दी छोड़ते ही अब भारत-बांग्लादेश के बीच आएगी दरार!

अपडेटेड 16:04 IST, August 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: