Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:15 IST, June 12th 2024

PM मोदी के दौरे से पहले इटली में खालिस्तानियों की गुंडागर्दी, महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

Italy News: PM मोदी के दौरे से पहले इटली में खालिस्तानी आतंकियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की है।

Mahatma Gandhi Statue Vandalised | Image: Republic Digital

Italy News: Italy News: इटली में बुधवार को उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद खालिस्तानी आतंकियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया। आरोपियों ने मूर्ति के नीचे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर से संबंधित विवादास्पद नारे भी लिखे। आपको बता दें कि यह घटना जी7 शिखर सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस हफ्ते इटली जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत वार्षिक जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस सप्ताह इटली का दौरा करने वाले हैं। जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया क्षेत्र में लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक होना है। बैठक में, यूक्रेन में युद्ध और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाये रहने की संभावना है।

जी7 विश्व की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हैं।

यूक्रेन में रूस के आक्रमण पर एक सत्र में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के भी भाग लेने का कार्यक्रम है। मोदी के इटली दौरे की योजना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि वह 13 जून को इस यूरोपीय देश के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा होगा।

PM मोदी ने नहीं की है कोई आधिकारिक घोषणा

हालांकि, प्रधानमंत्री के इटली दौरे की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी होगा जिनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के भी शामिल रहने की संभावना है। मोदी अपने दौरे पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक सहित कई द्विपक्षीय बैठकें भी करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल मई में जापान के हिरोशिमा में हुए जी7 शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए थे। इटली जी7 का मौजूदा अध्यक्ष है और इस नाते यह इसकी शिखर बैठक की मेजबानी कर रहा है। इटली ने भारत के अलावा, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, यूरोपीय संघ जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन वह वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता है।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ)

ये भी पढ़ेंः जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन, टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी

Updated 18:59 IST, June 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.