Published 22:17 IST, September 28th 2024
'ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां इजरायल ना पहुंच सके', UN में PM नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को चेतावनी
UN में पीएम नेतन्याहू ने दहाड़ते हुए कहा कि ईरान में ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां इजरायल के लंबे हाथ नहीं पहुंच सकते।
Israel -Hezbollah Crisis: इजरायल ने मिडिल ईस्ट में अपने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए हैं। इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के भी पसीने छुड़ा दिए। ताजा अपडेट में इजरायल ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया के बाद हिजबुल्लाह के प्रमुख शेख हसन नसरल्लाह को भी खत्म कर दिया है। इन सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए हिजबुल्लाह के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी।
UN में पीएम नेतन्याहू ने दुनिया से ईरान को खुश करना बंद करने का आह्वान करते हुए कहा, "बहुत लंबे समय से दुनिया ईरान को खुश करती आ रही है, वह अपने आंतरिक दमन पर आंखें मूंद लेती है, वह बाहरी आक्रमण पर आंखें मूंद लेती है। वह तुष्टिकरण समाप्त होना चाहिए और ये होगा।"
आप हमपर हमला करेंगे तो हम आपको जवाब देंगे: PM नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर ईरान को नहीं रोका गया तो वह मिडिल ईस्ट के हर देश और बाकी दुनिया के कई देशों को खतरे में डाल देगा। पीएम नेतन्याहू ने कहा, "मेरे पास तेहरान के अत्याचारियों के लिए एक संदेश है। अगर आप हम पर हमला करेंगे, तो हम आप पर हमला करेंगे।"
हिजबुल्लाह को इजरायल की खुली चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री ने हिजबुल्लाह को खुली चेतावनी देते हुए कहा, "ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल का लंबा हाथ न पहुंच सके। और यह पूरे मिडिल ईस्ट के लिए सच है। हम जीत रहे हैं।"
अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा मेरा देश: PM नेतन्याहू
उन्होंने कहा, "इस साल मैं यहां नहीं आना चाहता था। मेरा देश युद्ध में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। लेकिन, जब मैंने इस मंच पर कई वक्ताओं द्वारा मेरे देश पर लगाए गए झूठ और बदनामी को सुना, तो मैंने यहां आकर सच्चाई को उजागर करने का फैसला किया। मैंने अपने लोगों, अपने देश के लिए, सच्चाई के लिए बोलने के लिए यहां आने का फैसला किया और सच्चाई यह है - इजरायल शांति चाहता है, इजरायल शांति के लिए तरसता है, इजरायल ने शांति स्थापित की है और फिर से शांति स्थापित करेगा।"
हिजबुल्लाह ने की नसरल्लाह के मौत की पुष्टि
नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए आतंकी संगठन ने कहा, "हिजबुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह अपने महान और अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनके मार्ग पर उन्होंने लगभग तीस वर्षों तक नेतृत्व किया, जिसके दौरान उन्होंने उन्हें जीत से जीत तक आगे बढ़ाया, 1992 में इस्लामिक प्रतिरोध के शहीदों के गुरु के उत्तराधिकारी के रूप में 2000 में लेबनान की मुक्ति और 2006 में शानदार दिव्य जीत और सम्मान और बलिदान की सभी लड़ाइयों तक, फिलिस्तीन, गाजा और उत्पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन और वीरता की लड़ाई में पहुंचे।"
Updated 22:17 IST, September 28th 2024