Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:50 IST, October 3rd 2024

Iran Israel War: ईरान के हमले के बाद इजरायल का पलटवार, सीरिया में नसरल्लाह के दामाद को किया ढेर

इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। IDF ने सीरिया में हमला किया है, इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नरसल्लाह के दामाद के मारे जाने की खबर है।

Israel action on Hamas | Image: AP

Iran Israel Conflict: ईरान ने करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर मंगलवार रात को हमला किया था। इस हमले के बाद इजरायल बदले की आग में जल रहा है। उसने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए युद्ध का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के ठीक एक दिन बाद कह दिया था कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने यह भी साफ कह दिया था कि हिजबुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लेबनान सीमा के पास के घरों से विस्थापित नागरिकों के लिए वापस लौटना सुरक्षित नहीं हो जाता। तनाव के बीच इजरायल ने सीरिया पर हमला कर दिया।

इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। उसने सीरिया और लेबनान पर एक बार फिर हमला किया। लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने एयर स्ट्राइक किया। इस हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 85 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बेरूत के साथ-साथ इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में भी हमला किया है, इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नरसल्लाह के दामाद के मारे जाने की खबर है।

इजरायल ने सीरिया में नसरल्लाह के दामाद को किया ढेर

इजरायल ने सीरिया पर हमलाकर नरसल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को ढेर कर दिया है। वहीं, इजरायली सेना ने राजधानी बेरूत में तीन एयर स्ट्राइक की। IDF ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला करने की पुष्टि की है। ईरान के हमले के साथ ही इजराइल का करीब एक वर्ष पहले हिजबुल्ला और हमास के उग्रवादियों के साथ शुरू हुआ संघर्ष भीषण रूप से उग्र हो गया है और इसके पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में फैलने का खतरा मंडराने लगा है

 इजरायली सेना  का ताबड़तोड़ एक्शन

बता दें कि  शुक्रवार, 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्‍वार्टर पर एयर स्‍ट्राइक किया था। इजरायली सेना ने एक के बाद एक 60 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया था।

हिजबुल्ला पर इजरायल का हमला जारी

इजराइली आर्मी की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। आर्मी ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। नसरल्ला करीब 3 दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था।

यह भी पढ़ें:ईरान पर नए प्रतिबंध, इजरायल को भी बाइडेन की चेतावनी; G7 देशों की मीटिंग

अपडेटेड 08:50 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: