Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:28 IST, August 3rd 2024

कैसे हुई हानिया की हत्या? ईरान ने जारी की जांच रिपोर्ट; हमास चीफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Killing Of Ismail Haniyeh: हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की जांच के नतीजों का खुलासा किया गया है।

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या | Image: AP

Iran: ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने आज ईरान के तेहरान में हुई हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की जांच के नतीजों का खुलासा किया।

IRGC ने कहा कि तकनीकी जांच से पता चला है कि हानिया की हत्या आवास के बाहर से लॉन्च किए गए 7.5 किलोग्राम वजनी एक छोटी दूरी के प्रक्षेप्य से की गई थी।

हानिया की हत्या में किसका हाथ?

इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन की योजना और हानिया की हत्या जायोनी इकाई द्वारा और अमेरिका के समर्थन से की गई थी। ईरान ने कसम खाई कि इस्माइल हानिया की मौत व्यर्थ नहीं जाएगी, और जायोनी शासन को अपराध के लिए कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा। यह कहते हुए कि हत्या के नतीजे जायोनी इकाई और उनके समर्थक अमेरिका के लिए विनाशकारी होंगे।

2 महीने पहले छिपाया गया था बम

इससे पहले अमेरिकी मीडिया में हानिया हत्याकांड को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा था। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दो ईरानियों और एक अमेरिकी अधिकारी सहित सात मध्य पूर्वी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की तेहरान गेस्टहाउस में गुप्त रूप से तस्करी कर लाए गए एक बम से हत्या कर दी गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि बम लगभग दो महीने पहले गेस्टहाउस में छिपाया गया था। आपको बता दें कि गेस्टहाउस इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा संचालित और संरक्षित है और यह उत्तरी तेहरान के एक संपन्न इलाके में नेशात के नाम से जाने जाने वाले एक बड़े परिसर का हिस्सा है।

रिपोर्ट के अनुसार, हानिया राष्ट्रपति पद के उद्घाटन के लिए ईरान की राजधानी में था। बम को दूर से विस्फोट किया गया। एक बार यह पुष्टि हो गई कि वह गेस्टहाउस में अपने कमरे के अंदर पहुंच गया है, रिमोट के जरिए बम विस्फोट किया गया। दो ईरानी अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट से इमारत हिल गई, कुछ खिड़कियां टूट गईं और बाहरी दीवार आंशिक रूप से ढह गई।

ये भी पढ़ेंः UPSC छात्रा ने सुसाइड लेटर में की 'इच्छामृत्यु' कानून की मांग, किन देशों में लीगल है Euthanasia?

अपडेटेड 20:47 IST, August 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: