Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:17 IST, August 8th 2024

EXPLAINER/ इजरायल के खिलाफ बजेगी रणभेरी, पूरी दुनिया में मचेगा कोहराम... ईरान ने कर ली हमले की ऐसी तैयारी!

Iran-Israel Conflict: ईरान इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुटा है।

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu and Ismail Haniyeh | Image: AP

Iran-Israel Conflict: ईरान इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुटा है। एक तरफ ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने इजरायल को ललकारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी तरफ ईरान की रणनीति भी इजरायल से एक कदम आगे चल रही है।

आपको बता दें कि ईरान कई मुस्लिम देशों का समर्थन जुटाने में भी जुट गया है। उसने कई मुस्लिम देशों के साथ मीटिंग की और युद्ध में अपने लिए समर्थन की मांग की। ऐसे में सवाल एक ही है- क्या तीसरा विश्व युद्ध होना अब तय हो गया है?

ईरान ने कर ली हमले की ऐसी तैयारी!

हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद युद्ध लगभग तय हो चुका है। ईरान ने कमर कस ली है और उसने ये भी तय कर लिया है कि इस बार इजरायल को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी तैयारी के मद्देनजर ईरान ने मुस्लिम देशों से समर्थन की मांग की। ईरान ने जॉर्डन, अल्जीरिया, पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस मुद्दे को खुलकर पेश किया और युद्ध में मुस्लिम देशों के एकजुट होने का आह्वान किया।

इस बीच पाकिस्तान ने ईरान को अपने पूर्ण समर्थन की पेशकश की। ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने सऊदी शहर जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक के मौके पर अपनी बैठकों के हिस्से के रूप में पाकिस्तान के डीपी मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की और बातचीत की। इतना ही नहीं, ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री, अल्जीरिया के विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की मांग की। बैठक के दौरान शीर्ष ईरानी राजनयिक ने उम्मीद जताई कि नए ईरानी प्रशासन के तहत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि और विस्तार होगा।

इसके अलावा, शीर्ष ईरान, जॉर्डन राजनयिकों ने भी जेद्दा में मुलाकात की। अंतर्राष्ट्रीय मंचों से इजरायली अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने आशा व्यक्त की कि जेद्दा बैठक से जायोनी शासन की आलोचना करने और शासन के अपराधों को रोकने के लिए दबाव बनाने के लिए रचनात्मक और प्रभावी निर्णय लिए जा सकेंगे।

इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की खाई कसम

इजरायली अधिकारियों का कहना है कि वे ईरान और उसके प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी संभावित हमले के लिए तैयार हैं। इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि इजरायल रक्षा के साथ-साथ हमले के लिए भी तैयार है। आपको बता दें कि 1990 के दशक से इजरायल ने अपने नागरिकों को हवाई हमले से बचाने के लिए एक शानदार रक्षा तंत्र का निर्माण किया है। अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता से इजरायल ने उन्नत मिसाइलरोधी प्रणालियों में निवेश किया है।

माना जा रहा है कि बैलिस्टिक मिसाइलों की एक और बौछार की स्थिति में इजरायली सैनिक लंबी दूरी के एरो इंटरसेप्टर फायर करेंगे जो उन्हें पृथ्वी के वायुमंडल से ऊपर ले जाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। एक अन्य सुरक्षा कवच के तौर पर आयरन डोम, ज्यादातर लेबनान या गाजा से लॉन्च की गई कम दूरी की मिसाइलों को मार गिराएगी।

ये भी पढ़ेंः अब बजेगा 'महायुद्ध' का सायरन! ईरान के विदेश मंत्री ने ललकारा; कहा- 'इजरायल की इतनी औकात नहीं...'

Updated 21:20 IST, August 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.