पब्लिश्ड 13:57 IST, January 23rd 2025
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री दावोस में बिल गेट्स से मिले; स्वास्थ्य-शिक्षा में साझेदारी पर चर्चा की
Chandra Babu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दावोस में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की।
- भारत
- 3 min read
Chandra Babu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दावोस में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की और राज्य को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व नवाचार केंद्र में बदलने के लिए साझेदारी पर चर्चा की।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर नायडू ने बिल गेट्स सहित उद्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात की। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों ने दक्षिणी राज्य में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य नवाचार व निदान के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया। विज्ञप्ति में नायडू के हवाले से कहा गया, ‘‘ मैं काफी समय बाद बिल गेट्स से फिर से मिलकर बेहद खुश हूं... प्रौद्योगिकी व नवाचार पर उनका ध्यान सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमने स्वास्थ्य और एआई नवाचार में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। मैं आंध्र प्रदेश की प्रगति में बीएमजीएफ (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) की भागीदारी की उम्मीद करता हूं।’’
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल से संभावित चिप डिजाइन व विनिर्माण केंद्र के रूप में विशाखापत्तनम पर विचार करने का अनुरोध किया था। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ नायडू ने गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थॉमस कुरियन से विशाखापत्तनम में चिप डिजाइन सेंटर के लिए अवसर तलाशने का अनुरोध किया।’’
मुख्यमंत्री ने पेट्रोनास के अध्यक्ष और समूह सीईओ मुहम्मद तौफीक से भी मुलाकात की और उनसे मुलापेटा में उभरते पेट्रोरसायन केंद्र में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने पेट्रोनास से आंध्र प्रदेश में एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने पर विचार करने का भी अनुरोध किया। इसी तरह नायडू ने पेप्सी इंटरनेशनल फ्रैंचाइज बेवरेजेस के सीईओ यूजीन विलेमसेन और पेप्सिको फाउंडेशन के चेयरमैन स्टीफन केहो के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने पेप्सिको से ‘कुरकुरे’ (स्नैक) की विनिर्माण इकाई स्थापित करने और आपूर्ति श्रृंखला आवश्यकताओं के लिए आंध्र प्रदेश के किसानों के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया।
नायडू ने बहरीन के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रतिनिधि हमाद अल महमीद और मुम्तलाकत के सीईओ अब्दुल्ला बिन खलीफा अल खलीफा के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने यूनिलीवर के मुख्य आपूर्ति अधिकारी विलेम उइजेन से भी मुलाकात की। नायडू ने ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज और सौर विनिर्माण के क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश में वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए सेंटर फॉर एनर्जी एंड मैटेरियल्स (सेनमैट) के प्रमुख एवं डब्ल्यूईएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य रॉबर्टो बोका से भी सहयोग की अपील की। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वच्छ ऊर्जा ज्ञान एवं कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए विश्व आर्थिक मंच से भी सहयोग का आग्रह किया।
अपडेटेड 13:57 IST, January 23rd 2025