पब्लिश्ड 21:06 IST, August 15th 2024
तुम्हारे घर जला देंगे, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे... क्या गाजावासियों को ऐसी धमकी दे रहा इजरायल?
Israel-Iran Conflict: गाजा में इजरायल के कई मुखबिरों को गिरफ्तार किया गया है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Israel-Iran Conflict: गाजा में इजरायल के कई मुखबिरों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इजरायल के ये जासूस गाजावासियों को धमकी दे रहे थे कि अगर उन लोगों ने सहयोग नहीं किया तो वो उनके घर जला दिए जाएंगे और उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
इससे पहले ईरान ने युद्ध के खतरे को और अधिक बढ़ाते हुए एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में एयरलाइंस को वेस्टर्न एयर स्पेस इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई थी।
ईरान ने लगाए ये आरोप
ईरानी मीडिया ने लिखा है कि फिलिस्तीन की खुफिया सेवाओं ने गाजा पर युद्ध के दौरान इजरायली शासन के लिए काम करने वाले कई जासूसों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ गुंडागर्दी की जांच चल रही है। कुछ अधिकारियों ने कहा है कि इजरायली शासन ने गाजा के लोगों को अपने खुफिया जाल में फंसा लिया और उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने शासन के साथ सहयोग नहीं किया तो उनके घरों पर बमबारी की जाएगी और उनके परिवारों को मार दिया जाएगा।
ईरानी मीडिया ने कुछ अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि गाजा में अकाल और भुखमरी सहित गंभीर मानवीय स्थिति ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि इजरायली शासन जासूसी के लिए गाजा निवासियों का शोषण करता है।
क्या टल सकता है युद्ध?
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरानी हमले को टालने को लेकर बयान दिया। उनका कहना है कि गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम ईरानी हमले को टाल सकता है।
जो बाइडेन ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपना बाकी समय मिडिल ईस्ट में में शांति स्थापित करने पर केंद्रित करेंगे। आपको बता दें कि इजरायल और हमास दोनों ने किसी संघर्ष विराम की स्थिति पर चर्चा करने से इनकार किया है। इजरायल ने इस मुद्दे पर ज्यादा रूचि नहीं दिखाई तो वहीं हमास ने कहा है कि वो शांति वार्ता में हिस्सा नहीं लेगा।
जो बाइडेन ने कहा- 'हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं और ईरान कैसे प्रतिक्रिया देगा। मुझे उम्मीद है कि अगर गाजा में युद्धविराम होता है तो ईरान इजरायल पर हमला करने से परहेज करेगा।' उन्होंने कहा, "मैं मध्य पूर्व की स्थिति को लेकर चिंतित हूं जो कठिन हो गई है। देखते हैं ईरान क्या करता है। हम देखेंगे कि अगर कोई हमला होता है तो क्या होता है।"
ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape: इंसाफ दिलाने के लिए आरपार के मूड में डॉक्टर, देशभर में इस दिन OPD बंद का ऐलान
अपडेटेड 21:06 IST, August 15th 2024