पब्लिश्ड 20:12 IST, January 6th 2025
HMPV से चीन में बिगड़े हालात, दूसरे देशों से क्यों नहीं बंद कर रहा फ्लाइट सेवा? फिर कोरोना की तरह चपेट में आएगी दुनिया!
HMPV Virus: चीन से शुरू हुआ HMPV अन्य देशों में भी फैलना शुरू हो चुका है। भारत में भी इसके मामले सामने आए। ऐसे में सवाल है कि चीन इसपर क्या प्रतिबंध लगाएगा।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
China HMPV Virus: चीन से शुरू हुए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human metapneumovirus) के मामले दुनिया भर में बढ़ रहे हैं, भारत में भी इसके दो मामलों की पुष्टि हुई है। कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन में एक HMPV वायरस ने कोहराम मचा रखा है। चीन से निकला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अपना प्रकोप फैलाता जा रहा है। HMPV वायरस की वजह से चीन में एक बार फिर से कोविड-19 जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। वहीं इसके कई मामले भारत में भी देखने को मिले। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अब दुनिया के तमाम देश इससे बचने के लिए कौन सा कदम उठाएंगे?
कोरोना महामारी के समय भी ऐसा ही हुआ था, जब चीन ने पूरी दुनिया से सच्चाई छिपाई, जिसका खामियाजा तमाम देशों को बुरी तरह से चुकाना पड़ा। ऐसे में जब HMPV का पता चल चुका है तो सवाल उठता है कि HMPV के मामलों में भारी वृद्धि के बाद क्या चीन अपनी उड़ानों को बंद कर देगा या कोविड19 की तरह वायरस को दुनिया भर में फैलने देगा?
क्या चीन सभी उड़ानें बंद कर देगा या HMPV को दुनिया भर में फैलने देगा?
मानव मेटान्यूमोवायरस के मामले बढ़ने के बाद भी चीन ने किसी भी तरह के प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की है, खासकर उड़ान संचालन और/या यात्रा के संबंध में। दुनिया भर में HMPV के प्रकोप को रोकने के लिए उड़ानों को बंद करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा लगता है जैसे चीन पांच साल पहले कोविड19 की तरह HMPV वायरस को दुनिया भर में फैलने दे रहा है।
'यात्रा करना सुरक्षित है': एचएमपीवी मामलों में उछाल के बीच चीन का बयान
जिस तरह से वहां के अस्पतालों से तस्वीरें सामने आई, उसके बाद भी चीन ने यात्रा को लेकर अलर्ट रहने जैसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दुनिया भर के यात्रियों को आश्वस्त किया कि 'चीन में यात्रा करना सुरक्षित है'। देश के विदेश मंत्रालय की ओर से बीजिंग से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “सर्दियों के मौसम में श्वसन संक्रमण चरम पर होता है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चीनी सरकार चीनी नागरिकों और चीन आने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है। पिछले साल की तुलना में बीमारियां कम गंभीर और कम पैमाने पर फैलती हुई दिखाई दे रही हैं।”
क्या चीन में लगेगा लॉकडाउन?
फ्लाइट ऑपरेशन की तरह ही, देश में लॉकडाउन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोरोना महामारी के पांच साल बाद, चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर में COVID19 जैसा डर पैदा कर दिया है। दुनिया भर में लॉकडाउन के डर से HMPV वायरस और Covid19 के बीच तुलना की जा रही है। हालांकि, लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है।
HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं?
HMPV के लक्ष्णों की बात करें, तो इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण कुछ इस तरह से हैं-
- खांसी
- बहती या भरी हुई नाक
- बुखार
- गले में खराश
- गंभीर मामलों में, यह घरघराहट या सांस की तकलीफ, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के बढ़ने का कारण बन सकता है।
अपडेटेड 22:06 IST, January 6th 2025