Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:04 IST, July 31st 2024

हानिया की हत्या पर अगबबूला हुआ ईरान, इजरायल को दी धमकी; रूस और तुर्किए ने भी की निंदा

हमास के चीफ इस्माइल हानिया की मौत से ईरान भड़क उठा है। ईरान ने इजरायल को धमकी दी तो वहीं रूस और तुर्किए समेत अन्य देशों ने हमास नेता की हत्या की निंदा की।

हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या। | Image: Screen Grab

Hamas Chief Ismail Haniyeh Assassination: इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या की गई है। एक एयरस्ट्राइक में ईरान में ही हानिया की मौत हो गई। हालांकि, अबतक इस घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हानिया को इजरायल ने मौत के घाट उतारकर 7 अक्टूबर 2023 के हमले का बदला लिया है।

हालांकि, इजरायल ने हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें, इजरायल के न्यूज रूम ने एक रिएक्शन दिया, जिसे सियासी तंज माना जा रहा है। वहीं रूस, तुर्किए लेबनान समेत तमाम देशों ने हानिया इस्माइल की हत्या की कड़ी निंदा की है।

रूस और चीन ने की हत्या की निंदा

रूस ने हत्या की निंदा करते हुए इसे 'अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या' बताया। वहीं तुर्किए ने हानिया की हत्या को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि यह क्षेत्रीय संघर्ष शुरू करने का प्रयास है। हमास के करीबी समर्थक लेबनान ने भी हानिया की मौत पर शोक जताया। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर अपना पूर्ण विरोध व्यक्त करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने ईरान में हमास नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा, "हम हमास राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं, और हम इस कार्रवाई में क्षेत्र में वैश्विक चिंता और खतरे के दायरे के विस्तार का गंभीर खतरा देखते हैं। हाल के घटनाक्रमों ने स्थिति को झड़प की स्थिति से खुले खतरे की स्थिति में पहुंचा दिया है।"

तालिबान ने भी हानिया की मौत पर जताया दुख

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत पर शोक जताते हुए कहा, "इस्माइल हानिया की शहादत उम्माह के लिए बहुत दुख की बात है, लेकिन यह जजायोनीवादियों के विनाश का भी संकेत है।" बयान में उनके परिवार और पूरे इस्लामी समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

कतर ने की हमास नेता की हत्या की निंदा

वहीं कतर ने भी हमास चीफ की हत्या की निंदा की और कहा, "कतर राज्य हमास राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता है।"

ईरान ने दे डाली इजरायल को धमकी

जिस ईरान को हमास अपना मानता था उसी की जमीन पर तेहरान में इजरायली सेना ने हानिया को मौत के घाट उतार दिया गया। ईरान में हमास चीफ की हत्या से वो आगबबूला हुआ बैठा है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने जानकारी दी है कि हमले की जांच शुरू कर दी है। शाम तक जांच की रिपोर्ट का ऐलान किया जाएगा। वहीं ईरानी की सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या "तेहरान, फिलिस्तीन और प्रतिरोध के बीच गहरे और अटूट बंधन को मजबूत करेगी।"

इजरायल को चुकानी होगी भारी कीमत: ईरान

इस्माइल हानिया की हत्या पर ईरानी कमांडर ने कहा, "हमारे घर में मेहमान का खून बहाने की सजा क्या है, यह जायोनी लोगों को बताने के लिए तैयार रहें।" पूर्व आईआरजीसी जनरल
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने चेतावनी दी कि तेहरान में हमास नेता की हत्या के लिए इजरायल को "भारी कीमत चुकानी पड़ेगी"। ईरानी सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेहरान में हमास प्रमुख की हत्या "तेहरान, फिलिस्तीन और प्रतिरोध के बीच गहरे और अटूट बंधन को मजबूत करेगी।" ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने इस्माइल की शहादत पर शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: इजरायल में खूनी खेल खेलने के बाद हानिया ने मनाया था जश्न, साथियों संग पढ़ा नमाज; VIDEO आई सामने

अपडेटेड 14:37 IST, July 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: