Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:35 IST, November 19th 2024

लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ा अपडेट, अमेरिका में डिटेन किए जाने से भारत का नहीं है कोई कनेक्शन

अनमोल बिश्नोई को लेकर ताजा अपडेट है कि उसे बीते गुरुवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में पकड़ा गया था। उसे भारत से जुड़े किसी केस में डिटेन नहीं किया गया।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ा अपडेट | Image: ANI

Anmol Bishnoi Detained in US: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में फरार चल रहे अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में पकड़ा गया है। अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मुंबई पुलिस को कई मामलों में अनमोल बिश्नोई की तलाश है। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका की यात्रा करता है।

अनमोल बिश्नोई को लेकर ताजा अपडेट यह है कि उसे बीते गुरुवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में पकड़ा गया था। उसे भारत से जुड़े किसी केस में डिटेन नहीं किया गया है। अमेरिका में उसके पकड़ने के पीछे कोई स्थानीय कारण है। सूत्रों के मुताबिक उसके पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई है। जिसकी वजह से उसे डिटेन किया गया। अभी ये साफ नहीं है कि उस मामले में उसे बेल मिल गई है या वो अभी भी पुलिस कस्टडी में है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अनमोल के भारत लाए जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कोशिश

अनमोल बिश्नोई भारत में कई आपराधिक मामलों में फरार है। जिसमें 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या, 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना के पीछे भी अनमोल का हाथ बताया गया है। इस महीने की शुरुआत में, एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के संबंध में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसका नाम एनआईए द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी में भी है। अधिकारी ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा मुंबई पुलिस को उनके देश में अनमोल बिश्नोई की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने के बाद यह प्रस्ताव भेजा गया था।

अनमोल बिश्नोई 10 लाख का इनामी

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मुंबई पुलिस और NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहीत कई मामले दर्ज हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत 18 आपराधिक मामलों में आरोपी है। मुंबई पुलिस ने अप्रैल में उसके लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस भी जारी किया था।

अनमोल बिश्नोई की क्राइम कुंडली

18 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ NIA ने 26 अगस्त, 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दो हफ्ते पहले मकोका से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और धमकी देने का आरोप है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद NIA ने अनमोल बिश्नोई को अपनी मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया था। अनमोल जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर, 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था। जिसके बाद वो फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा फरार हो गया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई शामिल था। 4 अगस्त, 2022 को IPC की धारा 120B, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18 और 18B के तहत FIR दर्ज हुई थी। भारत और विदेशों में क्रिमिनल सिंडिकेट और गैंग की साजिशों से संबंधित घटनाओं में उसका नाम है।

ये भी पढ़ें: UP By Election: मतदान से पहले गरमाया माहौल, नोटिस भेजने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-लाल कार्ड भेजकर...

 

Updated 17:18 IST, November 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.