Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:51 IST, December 21st 2024

Germany के क्रिसमस बाजार में घुसी 'मौत की कार', भीड़ को रौंदा; 2 की मौत, 68 घायल; जश्न से पहले मातम

जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में खरीदारी कर रही भीड़ पर 68 साल के सऊदी डॉक्टर ने अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में अबतक 2 लोगों की मौत हो गई।

कार ने भीड़ को मारी टक्कर | Image: Republic

Germany Attack: जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, वहां की क्रिसमस मार्केट में खरीदारी कर रही भीड़ पर 68 साल के सऊदी डॉक्टर ने अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में अबतक 2 लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति और बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, जब्कि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें  से कई लोगों की हालत गंभीर है। 

मागडेबर्ग की क्रिसमस मार्केट शाम के वक्त भीरा संख्या में लोग मौजूद थे, जब आरोपी ने अपनी कार भीड़ पर चढ़ा दी। अचानक मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। इस घटना ने 2016 के बर्लिन क्रिसमस मार्केट हमले की यादें ताजा कर दी हैं, जब एक इस्लामी आतंकी ने भीड़ पर ट्रक चढ़ाकर 13 लोगों की जान ले ली थी और कई को घायल कर दिया था।

आरोपी डॉक्टर तालिब ए गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने डॉक्टर तालिब ए को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सऊदी अरब से है और मार्च 2006 में जर्मनी आया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, उसे जुलाई 2016 में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था और वह मनोचिकित्सा के क्षेत्र में सलाहकार के रूप में काम कर रहा था। जर्मनी के राज्य प्रमुख रेनर हेजलॉफ ने इसे 'क्रिसमस के दिनों से पहले एक भयानक घटना' बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह एक अकेला हमला था और शहर को अब कोई खतरा नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कारे रंग की कार थी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एक काले रंग की BMW कार तेज रफ्तार से भीड़ में घुसी। घटना की वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। घटना स्थल पर खून से लथपथ पीड़ितों को जमीन पर लेटे हुए देखा गया। आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर ही अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित किए।

पुलिस ने घटनास्थल पर कार के आसपास संभावित विस्फोटक उपकरण की जांच के लिए इलाके को खाली कराया, हालांकि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि ऐसा कोई उपकरण नहीं मिला। पुलिस का एक ऑपरेशन मैगडेबर्ग के दक्षिण में बर्नबर्ग शहर में भी चल रहा है, जहां आरोपी का निवास बताया जा रहा है।

आपातकालीन हेलीकॉप्टरों को मौके पर तैनात

हादसे के बाद मैगडेबर्ग के 80 किलोमीटर के दायरे में सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। मैगडेबर्ग यूनिवर्सिटी अस्पताल में 10 से 20 मरीजों का इलाज चल रहा है और और भी मरीजों के आने की संभावना है। आपातकालीन हेलीकॉप्टरों को मौके पर तैनात किया गया। सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा करते हुए जर्मन लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमायर ने कहा कि 'क्रिसमस के शांतिपूर्ण जश्न की उम्मीद को अचानक इस भयानक घटना ने तोड़ दिया,' लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट नहीं हुई है। यह घटना क्रिसमस के समय की खुशी में खलल डालने वाली है और इसे लेकर पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।

यह भी पढ़ें : MP: एक चिंगारी ने लील ली जिंदगियां, भीषण आग से परिवार के 4 लोगों की मौत

Updated 09:54 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.