Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:31 IST, December 21st 2024

Nepal Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, घरों से भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

नेपाल में शनिवार को अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake in Nepal | Image: Unsplash/Representative

Earthquake in Nepal: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत फैल गई, लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल में 3.59 तीव्रता के भूकंप क झटके महसूस हुए।


नेपाल में शनिवार को अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार, 21 दिसंबर को सुबह 03:59 बजे नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र जुम्ला जिला में

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए उसमें ज्यादातर लोग सो रहे थे। भूकंप आने के बाद लोग डरे सहमे घरों से बाहर निकल गए। कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

नेपाल में अक्सर ही आते हैं भूकंप

हालांकि, भूकंप के झटके मामूली थी तो किसी तरह की जान-माल की सूचना नहीं है। भकूंप के झटके सुबह 3.59 पर महसूस हुए थे और इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। बता दें कि नेपाल में अक्सर ही भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। पिछले साल 2023 में नवंबर में यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस झटके में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं।

यह भी पढ़ें: Germany के क्रिसमस बाजार में घुसी 'मौत की कार', भीड़ को रौंदा; 11 मौतें..

 

Updated 08:24 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.