पब्लिश्ड 08:20 IST, December 21st 2024

Weather Update: दिल्ली से UP-बिहार तक, पड़ने लगी जमा देने वाली ठंड; हीटर-स्वेटर भी पड़े बेकार!

Today Weather Update 21st December: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है।

Reported by: Kajal .
cold wave in uttar pradesh
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। शीतलहर के कारण कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़का है जिस कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ों में तापमान शुन्य से भी नीचे होने के कारण बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। देशभर के कई हिस्सों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग कड़ाके की ठंड के साथ-साथ जहरीली हवा की दोहरी मार झेल रहे हैं। तापमान में गिरावट से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यहां हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिस वजह से कड़ाके की ठंड के साथ-साथ आने वाले कुछ दिनों तक यहां घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, 26 दिसंबर को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। यहां पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। ऐसे में पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में बसे लोगों को भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

शीतलहर और घने कोहरे का कहर

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें राशिफल


 

Updated 08:20 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Loading video

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.