Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:42 IST, December 21st 2024

कुवैत में 'Hala Modi'... PM मोदी के दौरे को लेकर भारतीय प्रवासियों में उत्साह, दे रहे अपना संदेश

PM नरेंद्र मोदी कुवैत में हला मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे। भारतीय लोग भी पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
PM Modi Kuwait Visit | Image: ANI

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा पर कुवैत के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी शनिवार को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं। हालांकि पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये दौरा हो रहा है और पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी की ये पहली कुवैत यात्रा है। अपने दौरे पर पीएम मोदी कुवैत में 'हला मोदी' कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे, जो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपनी उत्सुकता व्यक्त की और समुदाय के भीतर पीएम मोदी के प्रति जुड़ाव को दिखाया है। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य और प्रवासी भारती पुरस्कार विजेता राजपाल त्यागी कहते हैं- 'पीएम मोदी हमारे दिलों में हैं और हम लंबे समय से उनके यहां आने का इंतजार कर रहे हैं। 43 साल बाद कोई भारतीय पीएम कुवैत का दौरा कर रहा है।'

एक और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य प्रवीण कहते हैं- 'भारतीय समुदाय पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित है।' एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरा प्रवासी समुदाय उन्हें (पीएम मोदी) देखने के लिए उत्साहित है। यहां सभी संगठन पीएम मोदी के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। तैयारियां दो सप्ताह पहले ही शुरू हो गई थीं।' इससे पहले कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के 'हला मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं।

कुवैत रवाना होने से पहले PM मोदी का संदेश

कुवैत रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'आज मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से पोषित है। हम न सिर्फ मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ये हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगा।'

अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने आगे लिखा- 'मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मैत्री के बंधन को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। मैं खाड़ी क्षेत्र में एक प्रमुख खेल आयोजन, अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुझे आमंत्रित करने के विशेष इशारे के लिए कुवैत के नेतृत्व के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। मैं एथलेटिक उत्कृष्टता और क्षेत्रीय एकता के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि ये यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी।'

भारत और कुवैत का संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। 43 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा है तो ऐसे में भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। आखिरी बार 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। अगर भारत और कुवैत के संबंधों के बीच करें तो दोनों देशों के व्यापारिक संबंध हैं। भारत कुवैत से कच्चा तेल खरीदता है। बताया जाता है कि भारत के लिए कुवैत छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। उसके अलावा कुवैत में अगर प्रवासी समुदाय को देखा जाए तो उनमें भारतीय सबसे ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: राजनाथ बोले- मोदी सरकार के तहत भारत रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है

Updated 11:42 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.