Published 10:27 IST, December 21st 2024
राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस
Maharashtra: पुलिस ने यह जानकारी दी है कि शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे।
- भारत
- 1 min read
Maharashtra: शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के बंगले के बाहर शुक्रवार को जिन लोगों पर रेकी करने का संदेह व्यक्त किया गया था, वे एक दूरसंचार कंपनी के लिए ‘मोबाइल नेटवर्क’ का परीक्षण कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भांडुप इलाके में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिवसेना नेता के बंगले ‘मैत्री’ के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग देखे गए।
इसे संदिग्ध पाते हुए बंगले के बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने राउत के छोटे भाई विधायक सुनील राउत को इसकी जानकारी दी।
कांजुरमार्ग थाने से पुलिस की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि ये लोग वहां से गुजरते समय कुछ देर तक वहां रुके थे।
पुलिस ने देर रात एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंतत: सामने आया कि वे दोनों ‘सेलप्लान’ और ‘इंस्टा आईसीटी’ कंपनियों के कर्मचारी थे और जियो मोबाइल नेटवर्क के लिए परीक्षण कर रहे थे।
पुलिस ने संबंधित कंपनियों से संपर्क करने के बाद यह पुष्टि की कि वे उनके कर्मचारी थे।
Updated 10:27 IST, December 21st 2024