Published 13:08 IST, December 25th 2024
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में Aktau Airport के पास यात्री विमान क्रैश, जमीन से टकराते ही बना आग का गोला
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। कजाकिस्तान में अक्तौ एयरपोर्ट के पास एक प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Kazakhstan Passenger plane crashes: कजाकिस्तान में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। कजाकिस्तान में अक्तौ एयरपोर्ट (Aktau Airport) के पास एक प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। जमीन पर उतरने ही प्लेन में आग लग गई। ये एक यात्री विमान था, जो अजरबैजान एयरलाइंस बताया जा रहा है। इस हादसे में अब तक 66 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
सोशल मीडिया पर प्लेन के आसमान से उतरते हुए और जमीन पर क्रैश होने के बाद की तस्वीरें आई हैं। तस्वीरों में विमान को जमीन पर गिरता हुआ देखा गया है, जो जमीन टच करते ही आग के गोले में बदल गया। कुछ तस्वीरें दूर से सामने आई हैं, जिनमें प्लेन के क्रैश होने के बाद उसका काला धुआं कई किलोमीटर तक दिखा। एक अन्य तस्वीर में प्लेन का मलबा देखा गया है।
कजाकिस्तान में हुए प्लेन हादसे में 66 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे के कारण उसका रास्ता बदल दिया गया। कथित तौर पर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करने के बाद अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।
कज़ाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने यात्री विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है और उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि अक्तौ में विमान दुर्घटना में 72 लोगों में से सिर्फ 6 लोग ही जीवित बचे हैं। कज़ाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि अक्तौ , कज़ाकिस्तान में दुर्घटनास्थल पर 52 बचाव दल और 11 उपकरण पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस के ठीक पहले एफिल टॉवर में आग लगने से हड़कंप
Updated 13:58 IST, December 25th 2024