Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:39 IST, August 16th 2024

पाकिस्तान आग में डाल रहा घी... ईरान को उकसाने के लिए इजरायल के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान

Iran-Israel Conflict: पाकिस्तान ने एक बार फिर ईरान की तरफदारी की है।

Pakistan Ministry of Foreign Affairs Spokesperson Mumtaz Zahra Baloch. | Image: X@ForeignOfficePk

Iran-Israel Conflict: पाकिस्तान ने एक बार फिर ईरान की तरफदारी की है और इजरायल के खिलाफ दुनिया को भड़काने की भी कोशिश की है। पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान को सेल्फ-डिफेंस का पूरा हक है।

इससे पहले मुस्लिम देशों की बैठक में पाकिस्तान ने ईरान को अपना पूरा समर्थन दिया था। वहीं, इजरायल के खिलाफ भी बयानबाजी की थी।

पाकिस्तान ने क्या बोला?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या का जिक्र करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है। अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में पाकिस्तानी प्रवक्ता ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ जारी जायोनी अपराधों की निंदा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन अपराधों पर गंभीरता से प्रतिक्रिया देने और गाजा में युद्ध रोकने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में स्थायी शांति की स्थापना का पक्षधर है, साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे से घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानव विरोधी अपराधों के लिए जायोनी शासन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

हिजबुल्लाह ने खाई इजरायल से बदला लेने की कसम

दूसरी ओर, हिजबुल्लाह के उप महासचिव नईम कासिम ने दोहराया है कि प्रतिरोध समूह शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के लिए जायोनी शासन को जवाब देगा। आपको बता दें कि 30 जुलाई को बेरूत में एक इजरायली हमले में फुआद शुक्र की हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद तेल अवीव शासन ने तेहरान में एक और हमला किया, जिसमें ईरानी राजधानी में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के उद्घाटन में भाग लेने के कुछ ही घंटों बाद हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की मौत हो गई।

इसके बाद ही ईरान ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई और कहा कि तेहरान में उसके मेहमान को घुसकर मारने के लिए इजरायल को इसकी कीमत चुकानी होगी। ईरान के कई अधिकारियों ने ये भी बताया कि ईरान इस बार ऐसा हमला करने वाला है, जिससे इजरायल चाहकर भी बच नहीं सकता।

ये भी पढ़ेंः 'अभी मूड क्या है...' PM मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से पूछ लिया, सामने से जवाब सुनकर सब हंस पड़े

अपडेटेड 17:39 IST, August 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: