Published 19:57 IST, November 6th 2024

रेगिस्तान में रेत के समंदर पर बिछ गई बर्फ की चादर, बर्फबारी देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी, VIDEO

सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई, जिससे सऊदी अरब में शीतकालीन वंडरलैंड बन गया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
snowfall in saudi arabia | Image: X- @RT_India_news
Advertisement

Viral News: दुनिया में सात अजूबे हैं लेकिन आठवां अजूबा हाल ही में सऊदी अरब में हुआ है। यहां जो लोग साल भर रेतीली हवाओं से दो-चार होते हैं उन्हें एक सुबह बर्फ की चादर देखने को मिली तो उनकी हैरानी का ठिकाना न रहा। लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा कि सऊदी अरब बर्फ पड़ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल-जौफ क्षेत्र में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई, जिससे सऊदी अरब में शीतकालीन वंडरलैंड बन गया। यह अभूतपूर्व बर्फबारी अल-जौफ क्षेत्र में औलावृष्टि के साथ भारी बारिश के बाद हुई।

Advertisement

सऊदी अरब में बर्फबारी, रेगिस्तान में बिछी बर्फ की चादर

सऊदी अरब के अल-जौफ इलाके के लोग जब रात को अपने घरों में सोए थे वहां रेत ही रेत थी लेकिन जब वो सुबह उठे तो उनकी आंखों ने रेगिस्तान में वो नजारा देखा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। रेत से ढंके रहने वाले मैदानों ने बर्फ की चादर औढ़ ली थी। कुदरत के ऐसे खूबसूरत नजारे को सऊदी अरब में पहले कभी नहीं देखा गया था। लोगों को कुदरत का ये तौहफा इतना पसंद आ रहा है कि वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों को भा रहा है सऊदी अरब में बर्फबारी का वीडियो

सऊदी अरब में बर्फबारी का जो वीडियो सामने आया है उसने हर किसी की मन मोह लिया है। रेत के टीले में जैसा दिखने वाला रेगिस्तान बर्फ की सफेद चादर से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वीडियो को ड्रोन से फिल्माया गया है। इस वीडियो तो जिसने भी देखा वो कुदरत के इस खूबसूरत तोहफे के देखकर खुश हो रहा है। एक तरफ तो बदले हुए मौसम को देखकर लोग खुश हो रहे हैं तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अल-जौफ इलाके आने वाले दिनों में खराब मौसम की चेतावनी दी है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Marri: इस एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, मांग के सिंदूर ने खोला राज तो फैंस ने पूछा- कौन है वो...
 

 

Advertisement

19:57 IST, November 6th 2024