Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:04 IST, November 14th 2024

Fact check: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने मुस्लिम युवक से की शादी?ये है वायरल पोस्ट का सच

Fact check: सोशल मीडिया पोस्ट में ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी को मुस्लिम बताया जा रहा है, लेकिन फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह से गलत पाया गया है।

Fact check: ओम बिरला की बेटी अंजलि ने मुस्लिम युवक से की शादी? ये है सच | Image: Anjali Birla Instagram

Om Birla daughter marriage: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुस्लिम युवक से शादी करली है। अंजलि बिरला की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सांप्रदायिक पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अंजलि ने मुस्लिम युवक 'अनीस' से शादी की है। बता दें, अंजलि बिरला 12 नवंबर व्यवसायी अनीश राजानी के साथ विवाह के बंधन में बंधी और 13 नवंबर को कोटा में वेंडिग रिसेप्शन हुआ।

सोशल मीडिया पोस्ट में ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी को मुस्लिम बताया जा रहा है, लेकिन फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह से गलत पाया गया है। फैक्ट चेक में पता चला कि अंजलि बिरला की शादी बिजनेसमैन 'अनीश राजानी' से हुई है। वह सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और कोटा में उनका कारोबार चलता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर 'अनीश राजानी' को मुस्लिम 'अनीस' बताकर सांप्रदायिक और फर्जी दावा शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ali Sohrab नाम के एक यूजर ने 13 नवंबर की सुबह 11:54 बजे एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है, आखिर क्या वजह है कि जितने मुस्लिम विरोधी नेता है अपने देश में वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है।’

सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिनमें फोटो शेयर कर लिखा जा रहा कि ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम अनीस से शादी करली है।

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए जब हमाने पड़ताल की, तो पता चला कि देवउठनी एकादशी (12 नवंबर) के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने बिजनेसमैन अनीश राजानी के साथ शादी रचाई है। अनीश राजानी एक सिंधी परिवार से हैं और एक बड़े व्यवसायी घराने से ताल्लुक रखते हैं। वे पांच कंपनियों के निदेशक भी हैं, जिनमें राजानी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

अंजलि बिरला की शादी का कार्ड

जांच के दौरान हमें बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी का X पोस्ट भी मिला। उन्होंने अंजलि-अनीश की शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ जिहादी और भाजपा विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से हुई है। सच्चाई यह है कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं, कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं। अफवाहों पर विश्वास न करें, सच जानें।'

अंजलि-अनीश की शादी के इस कार्ड पर अनीश के माता-पिता का नाम भी लिखा है। उनके माता-पिता का नाम नरेश राजानी और सिमरन राजानी है। फैक्ट चेक में पता चला कि सोशल मीडिया पर अंजलि बिरला की शादी को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी अनीश राजानी नामक सिंधी हिंदू व्यक्ति से हुई है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की बड़ी जीत, महेश खींची बने महापौर; केजरीवाल जिंदाबाद के नारे

अपडेटेड 19:04 IST, November 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: