Published 19:26 IST, September 26th 2024
रील्स का बुखार! इंदौर के बाजार में सिर्फ ब्रा पहनकर अश्लीलता फैलाने वाली लड़की बोली- गलती हो गई...
Viral Video में लड़की छोटे कपड़े पहनकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूम रही है। इंदौर के बाजार में सिर्फ ब्रा पहनकर अश्लीलता फैलाने के बाद लड़की ने माफी मांगी है।
Advertisement
Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर व्यूज और फॉलोअर्स के लालच में लोग किसी भी हद तक जाकर रील बना रहे हैं। इस रील के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। सोशल मीडिया पर रील के नाम पर अश्लीलता भी जमकर परोसी जा रही है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां एक युवती ने भरे बाजार में ब्रा पहनकर घूमने के कई वीडियो बनाए। जब वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया।
वायरल वीडियो में एक लड़की छोटे कपड़े पहनकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घूमती हुई दिख रही है। इस लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ब्रा और शॉर्ट्स में अपना वीडियो शूट कराया था। इस तरह के वीडियो युवती कई दिनों से अलग-अलग जगहों से बनाकर पोस्ट कर रही थी। लोगों ने वीडियो को अश्लील बताते हुए अपना विरोध जताया था। जब विवाद बढ़ा तो युवती ने नई वीडियो बनाकर माफी मांग ली।
Advertisement
'मैं सुसाइड करना चाहती हूं...'
वायरल वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की इंदौर की भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर घूमते हुए रील बना रही थी, जो बाद में उसने अपलोड की और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ने के बाद लड़की की सफाई भी सामने आई है। जिसमें वो कहती है कि मैं मानती हूं कि ये नॉर्मल नहीं है। ऐसे कपड़े ज्यादातर लड़कियां पहनती हैं, लेकिन मैंने कुछ ज्यादा ही कर दिया। लड़की ने कहा कि मैं सुसाइड करना चाहती हूं। मुझे जीने का कोई हक नहीं है।
पहले बताया नॉर्मल, फिर मांगने लगी माफी
वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख लड़की ने पहले इसे नॉर्मल बताया। मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया। उसने कहा कि लोगों को व्यूज चाहिए, इसलिए मैं न्यूज में आ रही हूं। अभी 100-200 और चैनल पर एक हफ्ते तक आऊंगी और ट्रेंडिंग बनी रहूंगी। अगर किसी को पुलिस कंप्लेंट की है तो वो मुझसे सीधे आकर मिल सकता है। हालांकि जब इस पर बवाल हो गया तो उसने अपना एक और वीडियो जारी किया और वह माफी मांगती नजर आई। इस दौरान उसने आत्महत्या करने तक की बात कह दी। उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई। मुझे माफ कर दें और अकेला छोड़ दीजिए।
Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय ने की बहिष्कार की मांग
वीडियो के वायरल होने के बाद महिला संगठनों ने पुलिस कमिश्नर से लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी। वहीं, BJP के नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी इस पर बयान सामने आया। उन्होंने कहा, 'मेरे पास भी शिकायत आई है। इंदौर में कुछ महिला संगठन सक्रिय रूप से पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप रहे हैं। इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है। यहां ऐसी अभद्रता नहीं होनी चाहिए।' मंत्री ने आगे कहा कि यह बात सही है कि हमारा संविधान में लोगों को रहने की, खाने-पीने की छूट है, लेकिन ऐसी छूट जो दूसरे समाज को प्रभावित करें। मैं इसे मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग मानता हूं। प्रशासन को इस पर जागरूकता से काम करना चाहिए और समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बाइक, लग्जरी कार तो छोड़िए साइकिल का भविष्य काफी उज्जवल! आनंद महिंद्रा का VIDEO देख गदगद हुए लोग
Advertisement
19:26 IST, September 26th 2024