पब्लिश्ड 07:27 IST, January 27th 2025
Mahakumbh 2025 Live: शाह के गंगा में डुबकी लगाने पर खड़गे का विवादित बयान, BJP का पलटवार- 'सनातन का अपमान'
महाकुंभ 2025 : अमित शाह के गंगा में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे 'सनातन धर्म का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
- इंडिया न्यूज़़
- 11 min read
MahaKumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 : अमित शाह के गंगा में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे 'सनातन धर्म का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। महाकुंभ का यह धार्मिक आयोजन अब राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है।
Live Blog
MahaKumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 : अमित शाह के गंगा में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे 'सनातन धर्म का अपमान' करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। महाकुंभ का यह धार्मिक आयोजन अब राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है।
- Listen to this article
21:54 IST, January 27th 2025
CM उमर ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 22 से 25 फरवरी 2025 तक प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) के 5वें संस्करण की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आयोजन के सफल संचालन को सुनिश्चित करने और शीतकालीन खेलों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में जम्मू-कश्मीर की स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
21:50 IST, January 27th 2025
रवि किशन बोले- AAP ने झूठ की गारंटियां निकाली हैं
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "AAP ने झूठ की गारंटियां निकाली हैं और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सच की गारंटी है...पूरे देश को विश्वास है कि दिल्ली में इस बार भाजपा का कमल आ रहा है, भाजपा जीत रही है और बहुमत की सरकार बना रही है...दिल्ली की जनता झूठ और फरेब से त्रस्त होकर प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहती है..."
21:50 IST, January 27th 2025
सैफ अली खान मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने की अहम बैठक
सैफ अली खान मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर की DCP ज़ोन 9 और वेस्ट रीजन के एडिशनल कमिश्नर के साथ लगभग 3 घंटे से मीटिंग कर रहे हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में चल रही है मीटिंग। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पुलिस कमिश्नर को मीडिया को ब्रीफ करने के निर्देश के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में मीटिंग चल रही है।
20:50 IST, January 27th 2025
बुराड़ी में गिरी 4 मंजिला इमारत, दमकल और एंबुलेंस मौके पर मौजूद
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक इमारत ढही। कई दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
20:59 IST, January 27th 2025
सुंधरा राजे बोलीं- 'मैं यही प्रार्थना करती हूं कि सब लोग खुशी-खुशी स्नान करें'
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "...मैं यही प्रार्थना करती हूं कि सब लोग खुशी-खुशी स्नान कर सकें..."
19:44 IST, January 27th 2025
PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत - सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है, सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।
19:41 IST, January 27th 2025
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग गिरने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में ठेकेदार रामविलास राय समेत 2 गिरफ्तार। SP GRP आगरा अभिषेक वर्मा ने की पुष्टि।
19:12 IST, January 27th 2025
CM धामी ने कहा- 'उत्तराखंड में पहले भर्तियों में होती थी धांधली'
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... उत्तराखंड में पहले भर्तियों में भारी पक्षपात, भ्रष्टाचार और धांधली होती थी... जब यह जानकारी हमारे पास आई तो हमने तय किया कि किसी भी कीमत पर हमारे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे... इसके बाद हमने नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और 100 से ज़्यादा नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है... हमने नकल विरोधी कानून बनाया है..."
19:10 IST, January 27th 2025
PM मोदी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को बताया महत्वपूर्ण डिबेट
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद काफी समय तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे लेकिन फिर ये पैटर्न टूट गया। इसका देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। हर चुनाव में वोटिंग लिस्ट अपडेट होती है, बहुत सारे काम होते हैं और इसमें अक्सर हमारे टीचर्स की ड्यूटी लगती है। जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित होती हैं। बार बार होने वाले चुनावों की वजह से गवर्नेंस में भी मुश्किलें आती हैं...इसलिए देश में एक बहुत महत्वपूर्ण डिबेट चल रही है और सब लोग इस विषय में अपने अपने विचार रख रहे हैं...और डिबेट क्या है- वन नेशन वन इलेक्शन..."
19:03 IST, January 27th 2025
अमित शाह और CM योगी ने स्वामी सदानंद सरस्वती से की मुलाकात
प्रयागराज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मुलाकात की।
17:18 IST, January 27th 2025
प्रधानमंत्री मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में NCC पीएम रैली में हुए शामिल
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में शामिल हुए।
16:40 IST, January 27th 2025
BJP की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला किया- केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया...भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है। इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है...उन्होंने दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया है ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए...आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का समय मांगा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसमें हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को इस त्रासदी से बचाएगा..."
16:36 IST, January 27th 2025
अयोध्या से IG प्रवीण कुमार बोले- सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: IG रेंज अयोध्या, प्रवीण कुमार ने कहा, “भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी तरह से चल रही हैं...सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा हैं...किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है…”
16:33 IST, January 27th 2025
प्रवीण खंडेलवाल बोले- 'उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य'
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से और उनके मार्गदर्शन में आज उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। UCC एक वास्तविकता है और समान नागरिक संहिता के आने के बाद जब अन्य राज्य इसे लागू करेंगे तो निश्चित रूप से देश में बहुत बड़ा सामाजिक बदलाव आएगा, जो एक नई आर्थिक क्रांति लेकर आएगा..."
15:40 IST, January 27th 2025
महाकुंभ हमारी आस्था का महायज्ञ है- अरुण गोविल
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "महाकुंभ हमारी आस्था का महायज्ञ है। 144 सालों बाद यह संयोग आया है... जीवन में एक बार व्यक्ति इसमें स्नान कर सकता है। त्रिवेणी का जल अमृत के समान है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें अमृत में स्नान करने का मौका मिला है... नौजवान पीढ़ी धर्म और आध्यात्म से जुड़ना चाहती है..."
15:40 IST, January 27th 2025
अमित शाह हमारे सनातन धर्म के गौरव- बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "अमित शाह हमारे सनातन धर्म के गौरव हैं। महाकुंभ पर्व हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा अनुष्ठान है... यह सनातन युग का गौरवकाल है..."
15:40 IST, January 27th 2025
एक देश का एक ही कानून होना चाहिए- अनिल विज
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "उत्तराखंड सरकार ने UCC लागू किया है। यह एक प्रशंसनीय कदम है। एक देश का एक ही कानून होना चाहिए..."
14:50 IST, January 27th 2025
उत्तराखंड के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC के नियमों और पोर्टल के उद्घाटन पर कहा, "यह लोगों के लिए एक आसान रास्ता है। इसमें पोर्टल भी बनाया गया है... आज एक ऐतिहासिक दिन है... आज के दिन यह(UCC) लागू हो रहा है इसलिए प्रत्येक वर्ष इसे समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।"
14:48 IST, January 27th 2025
अमित शाह ने प्रयागराज में 'अक्षय वट' पर पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में 'अक्षय वट' पर पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
14:05 IST, January 27th 2025
हमने जनता से जो वादा किया था हम वो पूरा किया- UCC पर CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और नियम लॉन्च पर कहा, "हमने जनता से जो वादा किया था हम वो पूरा कर रहे हैं और आज पूरी तरह से उत्तराखंड देश का पहला राज्य हो गया है जो UCC को लागू कर रहा है। ये गंगोत्री उत्तराखंड से निकल रही है आने वाले समय में सबको लाभ देगी। सबको किसी ना किसी प्रकार से सहायता करेगी। हर महिला के उत्थान, सशक्तिकरण, सुरक्षा के लिए UCC कवच की तरह काम करेगी। "
13:24 IST, January 27th 2025
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू
उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है। उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल करके इसकी शुरूआत की।
13:16 IST, January 27th 2025
अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी
गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई।
12:44 IST, January 27th 2025
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया AAP का घोषणापत्र
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं...हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया। अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है। आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी...पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी - हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना। तीसरी - इलाज के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे..."।
12:19 IST, January 27th 2025
केजरीवाल बाबा साहेब अंबेडकर से माफी मांगे- संबित पात्रा
AAP का घोषणापत्र जारी होने पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "... हमने AAP का घोषणापत्र जारी कर दिया है... यह उनका दलित विरोधी चेहरा और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर करता है... मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने से पहले पंजाब जाएं और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने माफी मांगे..."।
12:17 IST, January 27th 2025
गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री आज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
11:08 IST, January 27th 2025
अरविंद केजरीवाल ने दलितों और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कियाः संबित पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल ने दलितों का अपमान किया। पंजाब में बाबा साहेब का अपमान किया।'
11:02 IST, January 27th 2025
MahaKumbh 2025 Live Updates:त्रिवेणी घाट पर हुई आरती, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के लिए रोकी गई गाड़ियों की एंट्री
MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी के संगम घाट पर सुबह की आरती की गई। वहीं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के लिए श्रद्धालुओं को बढ़ती भीड़ को देखकर मेला क्षेत्र में आगामी 3 फरवरी तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।
09:54 IST, January 27th 2025
MahaKumbh 2025 Live Updates: आज से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 30 जनवरी को करेंगे संत सम्मेलन का आयोजन
MahaKumbh 2025: आज प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में बाबा बागेश्वर की कथा शुरू होगी। ये कथा 29 जनवरी तक चलेगी। ये कथा परमार्थ निकेतन में होगी। जबकि इसके अगले दिन यानि की 30 जनवरी को आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संतों के सम्मेलन का आयोजन करेंगे। इस सम्मेलन के जरिए बाबा बागेश्वर हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करेंगे।
09:36 IST, January 27th 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज संत करेंगे सनातन बोर्ड का शंखनाद, होगा धर्म संसद का आयोजन
Mahakumbh 2025: कथावाचक देवकी नंदन की अध्यक्षता में आज प्रयागराज के महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा और सनातन बोर्ड को लेकर संतों की बैठक होगी। इस बैठक में सभी संतों को आमंत्रित किया गया है। देवकी नंदन ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में हम सरकार से सनातन बोर्ड की मांग करेंगे, कृष्ण मंदिर पर भी चर्चा होगी और देश की जमीनों पर कब्जा किए हुए वक्फ बोर्ड पर बैन लगाने की मांग भी करेंगे।
09:04 IST, January 27th 2025
Uttarakhand: रद्द होंगे विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के हथियारों के लाइसेंस
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के हथियारों के लाइसेंस होंगे निलंबित। हरिद्वार पुलिस ने जिला प्रशासन को भेजी अपनी रिपोर्ट। हथियारों को लहराने और फायरिंग करते दिखे दोनों जनप्रतिनिधि
08:48 IST, January 27th 2025
Kumbh 2025 Live Updates:देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने बनाई दूरी
महाकुंभ में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा आयोजित की गई धर्मसंसद से अखाड़ा परिषद ने खुद को अलग रखा है। अखाड़ा परिषद के सदस्य महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में हिस्सा नहीं लेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया को बताया कि भीड़ भाड़ की वजह से अखाड़ा परिषद ने धर्म संसद से दूरी बनाई है।
08:06 IST, January 27th 2025
Kumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी करेंगे महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम
महाकुंभ स्नान के 15वें दिन एक और जहां गृहमंत्री अमित शाह स्नान को पहुंचेंगे तो वहीं सीएम योगी भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे। वो महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां की सुरक्षा का जायजा लेंगे।
07:57 IST, January 27th 2025
Kumbh 2025 Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह संगम स्नान के बाद अखाड़े के संतों से करेंगे मुलाकात
महाकुंभ में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के संगम नगरी में पहुंचे कुछ संतों से मुलाकात करेंगे। इसमें से शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, सदानंद सरस्वती महाराज, शरणानंद जी महराज, गोविंद गिरी महाराज के अलावा अखाड़े के कई और संतो से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद अमित शाह महाकुंभ में जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ भोजन करेंगे और फिर शाम को लगभग 7 बजे वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
07:46 IST, January 27th 2025
Kumbh 2025 Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के दौरे पर, करेंगे संगम में महाकुंभ स्नान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11:30 बजे प्रयागराज के संगम में महाकुंभ का पवित्र स्नान करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वो अक्षयवट में भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वो स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम योगी भी अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे।
07:25 IST, January 27th 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान का आज 15वां दिन, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे स्नान
Mahakumbh 2025 Live Updates: आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का 15वां दिन है। आज के दिन संगम स्नान के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे उनके साथ इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जत्था लगातार महाकुंभ स्नान के लिए सुबह से ही कतारों में लगा है। आज महाकुंभ में साधु-संत मिलकर धर्म संसद का आयोजन भी करेंगे।
अपडेटेड 21:54 IST, January 27th 2025