मुख्तार अंसारी

भारतीय राजनेता और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Don Mukhtar Ansari) मऊ निर्वाचन क्षेत्र (Mau Counstituency) से विधानसभा (vidhan sabha seat) के सदस्य के रूप में रिकॉर्ड 5 बार विधायक चुने गए। बसपा (BSP) के टिकट पर पहली बार अंसारी विधानसभा पहु्ंचे थे। मुख्तार ने साल 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा जिसमें अंसारी को हार मिली। बसपा (bahujan samaj party)ने साल 2010 में उन्हें आपराधिक (Criminal) गतिविधियों की वजह से पार्टी से बाहर कर दिया। इसके बाद मुख्तार अंसारी ने कौमी एकता दल (Quami Ekta Dal) नाम की एक पार्टी बनाई हालांकि साल 2017 में उन्होंने इसे बीएसपी (BSP) में विलय कर लिया। 28 मार्च 2024 को मुख्तार की कार्डियक अरेस्ट के चलते मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari death date)की मौत हो गई।

Recommended