पब्लिश्ड 23:59 IST, January 8th 2025
विदेशी हाथों के जरिए भारत को बांटने की कोशिश करने वालों को CM योगी ने रिपब्लिक के मंच से दी चेतावनी
Maha Kumbh Mahasammelan: रिपब्लिक के महाकुंभ महासम्मेलन में सीएम योगी ने सनातन से संभल तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखी और समाज को बांटने वालों को चेतावनी भी दी।
- भारत
- 3 min read
CM Yogi: विदेशी हाथों के जरिए भारत को बांटने की कोशिश करने वालों को सीएम योगी ने रिपब्लिक के मंच से दो टूक चेतावनी दे दी। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रिपब्लिक के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफियाओं का बोर्ड है। याद रखना एक-एक इंच जमीन लेंगे।
रिपब्लिक के महाकुंभ महासम्मेलन में सीएम योगी ने कहा, "बटेंगे तो कटेंगे। ऐसे नहीं कहा था। इतिहास इस बात का गवाह है। एक हैं तो सेफ हैं। पीएम ने भी बार-बार इस बात को कहा, अगर एक हैं तो सेफ हैं। इतिहास इस बात की गवाही दे रहा है प्रमाण प्रस्तुत कर रहा है और 2017 के पहले यही उत्तर प्रदेश था, जहां पर पलायन होता था, कैराना, कांधला, संभल से और आज फिर से पलायन अब अपुराधी और माफिया कर रहे हैं। देशद्रोही तत्वर कर रहे हैं। आज नागरिक यहां से पलायन नहीं कर रहा है। एकता से सर्वाधिक परेशानी किसको है?"
समाज को बांटने वाले देशद्रोही हैं: CM योगी
उन्होंने कहा कि परेशानी उसको है, जिसने जाति की दुकान खोलकर सामाजिक एकता को छिन्न-भिन्न करने का ठेका ले रखा है, जो लोग विदेशी पैसे के बल पर इस समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, ये जातिवादी शक्तियां वहीं काम कर रही हैं, जो किसी कालखंड में किसी देशद्रोही ने किया है। जो भी एक शक्तिशाली भारत का पक्षधर है, उसे जातिवाद की इस दुकान को हमेशा के लिए बंद करने के लिए पुरजोर तरीके से आगे आकर काम करना होगा। हिंदू एकता राष्ट्रीय एकता एक-दूसरे के पूरक हैं। महाकुंभ का आयोजन इसका एक अद्भुत उदाहरण होगा।
विदेशी जूठन खाने वाले हमें बदनाम करने का काम करते हैं: CM योगी
UP CM ने कहा कि दुनियावालों अगर तुम्हें देखना है तो कुंभ में देखो, कहां जातिवाद, क्षेत्रवाद, मत और मजहब का भेदभाव है? ये केवल विदेशी जूठन खाने वाले लोग हमें बदनाम करने का काम करते हैं। जब तक हम इन लोगों के बहकावे में आते रहेंगे तब तक राष्ट्रीय एकता को ऐसी ही चोट पहुंचती रहेगी, जो अतीत में पहुंची है।
विपक्ष पर सीएम योगी ने कसा तंज
CM योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "देव और दानव, सुर और असुर हमेशा से इस धरती पर रहे हैं। सबको रहना चाहिए। जोड़ने वाले लोग मानव परंपरा में हैं, और तोड़ने वाले लोग दानव परंपरा में हैं। दानवों ने हमेशा तोड़ा है। जो लोग भारत को डिस्कवरी ऑफ इंडिया की नजरो से देखना चाहते हैंम, वो भारत को नहीं समझ पाएंगे। जो अपने को एक्सीडेंटल कहते हैं, वो भारत को नहीं समझ पाएंगे। भारत को वही समझ पाएगा, जो भारत की इस अध्यात्मिक परंपरा के प्रति श्रद्धान्वत हो, वहीं समझ पाएगा।"
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग देश के अंदर संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं, इन लोगों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाई गई संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना की है। जो लोग संविधान की मूल भावनना के विरूद्ध ही आचरण करते हैं, उन लोगों से उम्मीद करना कि वे भारत की न्यायालय, लोकतंत्र का सम्मान करेंगे क्या है? क्या हल्ला बोल का नारा संवैधानिक नारा है? लूट-खसोट, बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना, सुरक्षा में सेंध लगाना, क्या ये संवैधानिक है? इन लोगों से क्या उम्मीद करते हैं? ये उम्मीद पहले भी नहीं थी आज भी नहीं है।
अपडेटेड 00:00 IST, January 9th 2025