Search icon
Download the all-new Republic app:

कंगना रनौत

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का जन्म हिमाचल प्रदेश के राजपूत (Rajput) परिवार में हुआ। वो एक प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म अभिनेत्री (Actress) हैं। कंगना महिला प्रधान फिल्मों में मजबूत इरादों वाली, अपरंपरागत महिलाओं के चित्रण के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री हैं। कंगना को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Lok sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी( BJP) ने टिकट दिया है। कंगना अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। कंगना की मां, आशा रनौत(Asha Ranaut) एक स्कूल शिक्षक हैं, और उनके पिता, अमरदीप रानौत(Amardeep Ranaut), एक व्यवसायी(businessperson) हैं। उनके परदादा सरजू सिंह रानौत विधान सभा के सदस्य थे और उनके दादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी थे।

Recommended