Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:53 IST, January 20th 2025

Emergency Day 3: संडे की कमाई में आया उछाल, कंगना की कोविड के बाद रिलीज फिल्मों के संयुक्त लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

Emergency Box Office Day 3: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि, तीसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी ग्रोथ दिखी।

Reported by: Sakshi Bansal
कंगना रनौत की इमरजेंसी ने डे 3 कितने कमाए | Image: Insatgram

Emergency Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि, रिलीज के बाद तीसरे दिन इसके कमाई के आंकड़े में थोड़ी बहुत ग्रोथ देखी गई है। अब तीन दिनों के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है।

इसी के साथ कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने केवल तीन दिनों में उनकी कोविड के बाद रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के टोटल हिंदी कलेक्शन से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने डे 3 कितने कमाए?

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पहले दिन का कलेक्शन हल्का रहा जबकि टिकटों की कीमत केवल 99 रुपये थीं। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। शनिवार को फिल्म की कमाई में 44 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और इसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार यानी तीसरे दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है। 

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने डे 3 पर करीब 4.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ तीन दिनों के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये हो गया है। 

कोविड के बाद कंगना को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

कंगना रनौत अब लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म पाने के लिए तरस रही हैं। कोविड के बाद से उनकी किसी भी फिल्म ने दो करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं की है। ऐसे में 2.5 करोड़ रुपये के साथ ‘इमरजेंसी’ कोरोना के बाद उनकी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

ऊपर से, अगर कंगना की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस देखा जाए तो किसी ने भी 10 करोड़ रुपये का भी लाइफटाइम कलेक्शन नहीं किया है। कोविड के बाद उनकी ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई थी। इन चार फिल्मों का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर देखा जाए तो करीब 8.21 करोड़ रुपये बैठेगा। इसका मतलब है कि ‘इमरजेंसी’ ने केवल तीन दिनों में इन फिल्मों का कम्बाइन लाइफटाइम कलेक्शन पछाड़ दिया है।

ये भी पढे़ंः Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने उठाई बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, जीते 50 लाख रुपये, बोले- घर में कुछ रिश्ते…

अपडेटेड 07:53 IST, January 20th 2025

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: