Search icon
Download the all-new Republic app:

Anurag Thakur

अनुराग सिंह ठाकुर, भारत सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री हैं। ये हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से चौथी बार लोकसभा के संसद सदस्‍य हैं। इससे पहले वित्‍त और कार्पोरेट कार्य राज्‍य मंत्री थे (31 मई 2019 से 7 जुलाई, 2021 तक)। ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। संसद के भीतर ये सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय स्‍थाई समिति के अध्‍यक्ष और लोक लेखा समिति के सदस्‍य रहे हैं। 16वीं लोक सभा के दौरान, इन्‍हें चीफ व्‍हिप, लोक सभा नियुक्‍त किया गया और इस पर रहने वाले ये सबसे युवा संसद सदस्‍य बनें। इन्‍होंने डब्‍ल्‍यूटीओ संबंधी संसदीय समिति, और संचालन समिति का भी प्रतिनिधित्‍व किया। अनुराग ठाकुर को 2019 में सांसद के रूप में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्‍न पुरस्‍कार दिया गया था। बीजेपी और उत्‍तर भारत में उस वर्ष यह सम्‍मान पाने वाले ठाकुर अकेले संसद सदस्‍य बने थे। इन्‍हें सामाजिक कल्‍याण, विशेष रूप से हेल्‍थकेयर, शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए ‘चैंपियंस ऑफ चेंज 2019’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया और ये उस वर्ष इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाले अकेले केंद्रीय मंत्री बने। इन्‍हें वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम द्वारा ‘‘यंग ग्‍लोबल लीडर’’ का भी सम्‍मान दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2000 में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला है। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक मैच खेला है और 2000-2001 सीजन में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एक मैच में कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया है। मई 2015 से फरवरी 2017 तक BCCI के अध्यक्ष भी रहे हैं। अनुराग ठाकुर जुलाई 2016 में, प्रादेशिक सेना का हिस्सा बने, बाद में, उन्हें कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया। वह प्रादेशिक सेना में कमीशंड अधिकारी बनने वाले बीजेपी के पहले सांसद हैं।

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: