पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 3:50 PM IST
BJP ने Delhi Election के लिए जारी किया संकल्प पत्र पार्ट-2, जनता को दे दिया बड़ा तोहफा!
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (21 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट टू का जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी. केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों ( मिडिल मैन) को खत्म कर दिया है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे