पब्लिश्ड 15:07 IST, January 21st 2025
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान तीसरे दिन भी जारी
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है और सुरक्षा बल एक सैनिक की जान लेने वाले आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।
- भारत
- 1 min read
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है और सुरक्षा बल एक सैनिक की जान लेने वाले आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।अधिकारियों ने यहां बताया, ‘‘आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जालूरा गुज्जरपति इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इलाका ऊबड़-खाबड़ है, जिससे अभियान में थोड़ी दिक्कत हो रही है।’’
रविवार को अभियान तब शुरू किया गया, जब सुरक्षा बलों ने इलाके में एक गुप्त स्थान पर आग देखी। सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया था। मारे गए सैनिक की ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से ऐसे वीडियो साझा न करने का आग्रह किया है जिनसे ‘‘राज्य की सुरक्षा से समझौता’’ हो सकता है।
सोपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान
सोपोर पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपने हैंडल पर लिखा, ‘‘ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोग गुज्जरपति/जालूरा की घटना के बारे में इस बात पर विचार किए बिना संवेदनशील जानकारी प्रसारित/साझा कर रहे हैं कि ऐसी सक्रियता के क्या परिणाम होंगे। सभी से अनुरोध है कि वे राज्य की सुरक्षा से समझौता करने वाली ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से बचें।’’
अपडेटेड 15:07 IST, January 21st 2025