Published 22:43 IST, March 7th 2024
Women's Day: उम्मीद है महिलायें हमसे प्रेरित होंगी, महिला दिवस पर WPL का मैच खेलेंगी शेफाली वर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा को उम्मीद है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी वारियर्स के खिलाफ WPL के उनके मैच को देखने बड़ी संख्या में खासकर लड़कियां आएंगी।
- खेल
- 1 min read
Women's Day: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Varma) को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Internation Women's Day) पर शुक्रवार को यूपी वारियर्स (UP Warriors) के खिलाफ डब्ल्यूपीएल के उनके मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक ,खासकर लड़कियां आयेंगी ।
दिल्ली अब तक पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद शीर्ष पर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने के बारे में शेफाली ने कहा ,‘‘ पिछली बार हमने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल इसी दिन खेला था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘स्टेडियम पूरा भरा हुआ था । मुझे यकीन है कि कल भी ऐसा ही होगा । हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे ताकि महिलायें हमसे प्रेरित हो सकें और अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें ।’’
यह भी पढ़ें- WPL 2024: राजेश्वरी को ‘दिल्ली के बेहतर विकेट’ पर यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - Republic Bharat
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:43 IST, March 7th 2024