Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:17 IST, August 26th 2024

Vinesh Phogat को मिल गया Gold Medal! पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवरवेट ने खूब तड़पाया, अब मिला इनाम

Vinesh Phogat Gold Medal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारतीय महिला कुश्ती का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को आखिरकार गोल्ड मिल ही गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Vinesh Phogat was showered with flowers upon her return to India | Image: PTI

Vinesh Phogat Gold Medal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारतीय महिला कुश्ती का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को आखिरकार गोल्ड मिल ही गया। ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दी गईं थी। इसके बाद विनेश ने CAS में सिल्वर मेडल की गुहार लगाई।

पेरिस ओलंपिक की तरह ही विनेश फोगाट को CAS में भी निराशा ही हाथ लगी और वे पेरिस से खाली हाथ वापस भारत लौंटी। भारत लौटने पर विनेश का दिल्ली में भव्य स्वागत किया गया। विनेश फोगाट को हरियाणा की सर्वखाप ने गोल्ड से सम्मानित किया।

विनेश को मिला गोल्ड 

किसी भी ओलंपिक में आज तक भारत की किसी महिला पहलवान ने अपनी जगह पक्की नहीं की थी। पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से पहली बार कोई महिला पहलवान फाइनल में पहुंची थी। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। फाइनल मुकाबले से कुछ देर पहले विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि वजन के समय वे 100 ग्राम ओवर वेट थीं।

हरियाणा सर्वखाप ने दिया गोल्ड मेडल 

विनेश फोगाट को हरियाणा की सर्वखाप की तरफ से गोल्ड मेडल दिया गया। ये पहला मौका है जब सर्वखाप की तरफ से किसी को गोल्ड मेडल दिया गया हो। इससे पहले ये नजारा कभी देखने को नहीं मिला। इस सम्मान को पाकर विनेश बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने मुश्किल वक्त में साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया। भविष्य के बारे में पूछे जाने पर विनेश ने कोई जवाब नहीं दिया।

हरियाणा सर्वखाप की ओर से गोल्ड मेडल दिए जाने पर विनेश फोगाट ने कहा- मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे साथ अपने लोग हैं, इससे अच्छा और क्या हो सकता है। आगे का किसको पता, मुझे तो नहीं पता कि मैं आगे क्या करने वाली हूं। चर्चा तो ओलंपिक 2028 में मेरे भाग लेने की शुरु हो गई है। मैं आज अपने लोगों के बीच हूं, इससे बड़ा ना कोई मेडल हो सकता है और ना कोई पद। मैं सभी की शुक्रगुजार हूं।

ये भी पढ़ें- एक्शन में विनेश, बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल, पुलिस का आया जवाब | Republic Bharat

 

Updated 20:17 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.