Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:07 IST, December 15th 2024

BJP से 19 NCP से 9 शिवसेना को सिर्फ 11 मंत्रिपद, महाराष्ट्र कैबिनेट में किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो गया है। भाजपा से 19, शिवसेना से 11 और एनसीपी से 9 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली।

Reported by: Kanak Kumari Jha
महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हुआ। | Image: PTI

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। नागपुर के राजभवन में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई गई। सूत्रों का कहना था कि 19:12:7 मंत्रिपद के फॉर्मूला पर महायुति में सहमति बनी। हालांकि, अब इसे लेकर तस्वीरे साफ हो गई है। आसान शब्दों में बताएं तो बीजेपी से 19, शिवसेना से 11 और एनसीपी से 9 विधायकों ने रविवार को मंत्रिपद की शपथ ली।

भाजपा के जिन 19 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है, उनमें 9 नए चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं शिवसेना के 11 मंत्रियों में 6 नए चेहरों को मौका मिला जबकि, एनसीपी के 9 मंत्रियों में से 5 नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हुए हैं।  

  • BJP - 19 -  ( 9 नये चेहरा) 
  • Shivsena - 11 ( 6 नये चेहरा ) 
  • NCP - अजित पवार गुट - 9  ( 5 नये चेहरा)

कुल 39 मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ

33 कैबिनेट मंत्री -

  • चंद्रशेखर बावनकुले- बीजेपी
  • राधाकृष्ण विखे पाटील- बीजेपी
  • हसन मुश्रिफ- एनसीपी
  • चंद्रकांत पाटिल- बीजेपी
  • गिरीश महाजन- बीजेपी
  • गुलाबराव पाटिल- शिवसेना
  • गणेश नाइक- बीजेपी
  • दादा भुसे- शिवसेना
  • संजय राठौड़- शिवसेना
  • धनंजय मुंडे- एनसीपी
  • मंगल प्रसाद लोढ़ा- बीजेपी
  • उदय सामंत- शिवसेना
  • जयकुमार रावल- बीजेपी
  • पंकजा मुंडे- बीजेपी
  • अतुल सावे- बीजेपी
  • अशोक उईके- बीजेपी
  • शंभूराज देसाई- शिवसेना
  • आशीष शेलार- बीजेपी
  • दत्तात्रय भरणे- एनसीपी
  • अदिती तटकरे- एनसीपी
  • शिवेंद्र राजे भोसले- बीजेपी
  • माणिकराव कोकाटे- एनसीपी
  • नरहरि झिरवाल- एनसीपी
  • संजय शिरसाट- शिवसेना
  • संजय सावकारे- बीजेपी
  • जयकुमार गोरे-  बीजेपी
  • प्रताप सरनाईक- शिवसेना
  • बाबासाहेब मोहनराव पाटील- एनसीपी
  • नितेश राणे- बीजेपी
  • प्रकाश आबिटकर- शिवसेना
  • मकरंद पाटील- एनसीपी
  • भरत गोगावाले- शिवसेना
  • आकाश फुंडकर- बीजेपी

6 राज्यमंत्री

  • माधुरी मिसाल- बीजेपी
  • मेघना बोर्डिकर- बीजेपी
  • आशीष जायसवाल- शिवसेना
  • पंकज राजेश भोयर- बीजेपी
  • इंद्रनील नाईक- एनसीपी
  • योगेश कदम- शिवसेना

छगन भुजबल को नहीं मिली जगह

महाराष्ट्र कैबिनेट में एनसीपी नेता छगन भुजबल को जगह नहीं मिली है। छगन भुजबल एक बड़ा नाम है, जिसे मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा दीपक केसरकर, दिलीप वाल्से पाटिल, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार और सुधीर मुनगंटीवार जैसे बड़े नेताओं का भी पत्ता कट गया। कुल 20 नए चेहरों को शामिल किया गया। वहीं अजित पवार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर कहा, “हम ढाई साल के लिए अन्य लोगों को भी मौका देंगे. उन्होंने कहा कि हर कोई मंत्री बनना चाहता है और उसे अवसर मिलना चाहिए, लेकिन मंत्री पद सीमित हैं।”

इसे भी पढ़े: History of 16th December: चलती बस में लड़की के साथ बलात्कार, घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया

Updated 22:22 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.