Published 23:25 IST, December 15th 2024
BJP ने EVM पर उमर के बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
BJP ने J&K के CM उमर अब्दुल्ला द्वारा EVM पर अपनी सहयोगी कांग्रेस के संदेह को खारिज किये जाने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
- भारत
- 2 min read
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपनी सहयोगी कांग्रेस के संदेह को खारिज किये जाने के बाद रविवार को मुख्य विपक्षी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘अब जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें।
उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से (हुए चुनाव के बाद) संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंच जाते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि... हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।’’
भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘‘ विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर फर्जी प्रचार के लिए राहुल गांधी और विपक्ष को बेनकाब किया है। कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी है।’’
Updated 23:25 IST, December 15th 2024