Published 22:26 IST, August 22nd 2024
एक्शन में विनेश, बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल, पुलिस का आया जवाब
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि जिन महिलाओं को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।
- खेल
- 3 min read
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में कुश्ती (Wrestling) के फाइनल से डिस्क्वालिफाई की गईं विनेश फोगाट भारत वापसी के बाद से एक बार फिर से एक्शन में दिख रही हैं। विनेश फोगाट ने एक बार फिर से कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ हमला बोला है।
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘जिन महिलाओं को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।’
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटी विनेश
विनेश फोगाट का ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दी गईं थी। जिसके बाद से उन्होंने CAS से सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। लेकिन यहां भी विनेश को निराशा ही हाथ लगीं और उनकी इस अपील को ही खारिज कर दिया गया।
फिर से एक्शन में नजर आईं विनेश
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ वापस आने के बाद भारत में विनेश का भव्य स्वागत हुआ। विनेश एक बार फिर से एक्शन में नजर आ रही हैं। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। विनेश ने अपनी इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मी पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।''
बृजभूषण के खिलाफ कई पहलवानों ने किया था धरना
विनेश फोगाट के अलावा ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक समेत कई अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर जंतर-मंतर पर काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय कर दिए।
यौन शोषण के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि, विवाद के बीच बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट लोकसभा चुनाव में काट दिया था और उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया था।
ये भी पढ़ें- बचपन से दर्द सह रहीं विनेश फोगाट, 9 साल की उम्र में सबसे बड़ा आघात, पिता की दिनदहाड़े हुई थी हत्या | Republic Bharat
Updated 22:26 IST, August 22nd 2024