Download the all-new Republic app:

Published 22:17 IST, October 10th 2024

'मुझे बस प्यार चाहिए..', पाकिस्तानी से निकाह की अफवाह के बीच सानिया ने दिया संदेश, शादी की चर्चा तेज

'मुझे बस प्यार चाहिए...', पाकिस्तानी लड़के से निकाह की अफवाह के बीच सानिया ने दिया संदेश, मिल गई मोहब्बत?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


सानिया मिर्जा | Image: Instagram

Sania Mirza News: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जब सारी सरहदें और हदें पार कर पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक से निकाह किया था तो इसका विरोध दोनों ही देशों में हुआ था। शादी के 13 साल बाद सानिया और शोएब अलग हो गए। सानिया से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया।

जब से सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के साथ खुला किया है तब से हर फैन सानिया की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बहुत बेकरार रहता है। आए दिन सानिया का नाम किसी न किसी के साथ जोड़ा ही जाता है। पहले मोहम्मद शमी और अब सना जावेद के एक्स हस्बैंड के साथ।

सानिया मिर्जा का नया पोस्ट वायरल

हाल ही में सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी टीशर्ट पर लिखा है कि ऑल आइ नीड इज लव जिसका मतलब हुआ कि मुझे सिर्फ प्यार चाहिए। सानिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ फैंस सानिया के इस टी शर्ट पर लिखे कैप्शन को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

सानिया मिर्जा के निकाह की अफवाहें उड़ीं

आपका बता दें कि सानिया से तलाक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट शोएब मलिक ने जिससे शादी कि यानी सना जावेद से उनका भी ये दूसरा निकाह था। सना जावेद ने शोएब मलिक से पहले उमैर जसवाल से निकाह किया था। लेकिन इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा और वे अलग हो गए।

इस दौरान उमैर जसवाल ने हाल ही में एक सेहरा बांधे तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में वे दूल्हे की तरह लग रहे थे तो फैंस को लगा कि उन्होंने शादी कर ली। दुल्हन की फोटो न होने पर फैंस अंदाजा लगाने लगे कि कहीं उमैर जसवाल ने सानिया मिर्जा से तो निकाह नहीं कर लिया। हालांकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन हैं। सच्चाई ऐसी कुछ भी नहीं है। सना जावेद के एक्स हस्बैंड उमैर जसवाल ने निकाह तो कर लिया है पर किससे किया है ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

सानिया के शादी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

अब जब सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर इस स्लोगन वाला टी शर्ट पहनकर वीडियो शेयर किया तो सभी के मन में ये सवाल आने लगे कि कहीं सानिया मिर्जा सच में तो किसी पाकिस्तानी लड़के से निकाह नहीं करने वाली हैं। सानिया के इस वीडियो के बाद से उनकी शादी की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है।

सानिया और शोएब मलिक ने 2010 में की थी शादी

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के पहले से ही इन दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। इन दोनों ने साल 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था। सानिया और शोएब का एक बेटा है जिसका नाम इजहान है। सानिया से निकाह से पहले शोएब ने एक आएशा नाम की टीचर से भी निकाह किया था। आएशा शोएब की पहली बेगम थीं।

ये भी पढ़ें- शोएब से तलाक के बाद सानिया ने फिर किया एक पाकिस्तानी से निकाह? सौतन सना से है 'दूल्हे' का कनेक्शन | Republic Bharat

Updated 22:17 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.