Published 12:15 IST, December 14th 2024
Maharashtra: पालघर के कई होटल पर पुलिस का छापा, 5 बाल मजदूरों को बचाया
Maharashtra: पालघर जिले के कई होटलों पर पुलिस ने छापा मारकर पांच बाल मजदूरों को बचाया है।
Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने कई होटल पर छापे मार कर पांच बाल मजदूरों को बचाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने श्रम अधिकारियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को वसई में दो होटलों पर छापा मारा और 13 से 17 आयुवर्ष के पांच किशोरों को बचाया।
टीम ने उत्तर प्रदेश के मोइन मोबिन खान (20) और फैजल खान अबुताल्हा मुस्लिम खान (21) को नाबालिग लड़कों को काम पर रखने और जबरदस्ती उन्हें जानलेवा तथा कठिन काम करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि अचोले पुलिस थाने में किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:15 IST, December 14th 2024