Download the all-new Republic app:

Published 14:24 IST, July 30th 2024

'अभी और जीतना है सर...' मनु भाकर ने पीएम मोदी से किया वादा दो दिन बाद ही निभाया, वायरल हुआ VIDEO

Manu Bhaker Wins Bronze: 10 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के दो दिन बाद मनु भाकर ने एक और पदक जीतकर सनसनी मचा दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi Congratulate Manu Bhaker | Image: ANI/ PTI
Advertisement

Manu Bhaker wins two Bronze in Paris Olympics: भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा। रविवार को 10 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु ने दो दिन बाद एक और पदक जीतकर सनसनी मचा दी। इसके साथ ही मनु भाकर किसी एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि मनु भाकर ने पीएम मोदी से कहा था कि 'सर अभी मुझे इस ओलंपिक में और मुकाबले खेलने हैं और मैं जीतने की पूरी कोशिश करूंगी। भारत की स्टार महिला शूटर ने दो दिन बाद ही अपना वादा निभाकर 140 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

Advertisement

मनु भाकर ने जो कहा वो कर के दिखाया

मनु भाकर से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस पर मनु ने कहा कि अभी आगे और मैच भी हैं, उम्मीद रहेगी कि उसमें अच्छा करूंगी।'' इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अच्छा करोगी''

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के दूसरे मेडल जीतते ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी और उनके शूटिंग पार्टनर सरबजोत सिंह की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ''‘’हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है।' भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।

Advertisement

मनु-सरबजोत ने 16-10 से जीता मैच

मैच की बात करें तो मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी इस मैच में शुरुआत से ही कोरियाई शूटर्स पर हावी रहे। पहले सेट में थोड़ा पिछड़ने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और फिर एक बार भी विपक्षी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर पेरिस में भारत का दूसरा पदक जीता।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मनु भाकर... सबसे धाकड़, 128 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

 

Advertisement

14:24 IST, July 30th 2024