Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:50 IST, September 10th 2024

'खाओ मां कसम...', पैरालंपिक में Gold जीतने वाले नवदीप सिंह ने थ्रो के बाद कोच से जाकर ऐसा क्यों कहा?

पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पैरा जेवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह काफी ट्रेंड कर रहे हैं। उनका 'मां कसम' वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह की क्या है 'मां कसम' वाली कहानी? | Image: X

Paris Paralympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) में भारत को थोड़ा निराश होना पड़ा था। भारतीय एथलीटों ने हालिया 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महज 6 मेडल जीते थे और कहीं न कहीं हर किसी को इसका मलाल था। मगर अब 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारतीय पैरा एथलीटों ने देशवासियों को बड़ी खुशी दी है। 

भारत (India) ने इस बार पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारतीय पैरा एथलीटों ने 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में कुल 29 मेडल जीते हैं, जो रिकॉर्ड है।

7 पैरा एथलीटों ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है, जिसमें एक नाम नवदीप सिंह का भी है, जो इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जो काम नहीं कर पाए, वो नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में कर दिखाया। नीरज की तरह नवदीप भी हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं। 24 साल के इस पैरा एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है।

दरअसल नवदीप (Navdeep) ने f41 जेवलिन थ्रो के फाइनल में असल में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था और ईरान के पैरा एथलीट सादेघ बेत सयाह ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था, लेकिन प्रतिबंधित झंडा फहराने के कारण इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया था। इस तरह नवदीप (Navdeep) के पदक का रंग बदल गया। चूंकि वो दूसरे नंबर पर थे, इसलिए उन्हें गोल्ड मेडल (Gold Medal) दे दिया गया। इसके बाद से नवदीप (Navdeep) ट्रेंड कर रहे हैं। खासतौर पर अपनी 'मां कसम' वाली कहानी को लेकर वो काफी वायरल हो रहे हैं। दरअसल नवदीप (Navdeep) ने थ्रो के बाद अपने कोच के पास जाकर उन्हें मां कसम खाने के लिए कहा था। उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आपको वो बताते हैं। 

दरअसल नवदीप (Navdeep) ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में 7 सितंबर को मेंस जेवलिन थ्रो F41 के फाइनल में 47.32 मीटर का जबरदस्त थ्रो लगाया था, जिसके बाद वो काफी आक्रामक नजर आए थे। उनके इस अंदाज को लेकर लोग उन्हें पैरालंपिक का विराट कोहली ( Virat Kohli ) भी कहने लगे थे। नवदीप (Navdeep) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने कितना थ्रो फेंका है। नवदीप (Navdeep) ने कहा-

जब मैंने मेरा पहला थ्रो हिट किया और वो 46 मीटर गया था, लेकिन मुझे दिखा नहीं कि मैंने कितना हिट किया है। न मैं देख पाया, जब मेरा अग्रेशन शांत हुआ तो मैं कोच के पास गया और पूछा कि कोच मैंने कितना थ्रो हिट किया, उन्होंने बोला 46.32, मैंने कहा अरे नहीं सर, बोले अरे हां, मैंने कहा 'खाओ मां कसम', वो बोले सच में तो फिर मुझे यकीन हुआ। उसके बाद मुझे था कि मैं अच्छा कर सकता हूं। 

ये भी पढ़ें- 'खा ले मां कसम...', बीच मैदान ऋषभ पंत और कुलदीप यादव की ये बातें सुन नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO

Updated 17:52 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.