पब्लिश्ड 07:03 IST, January 27th 2025
Sky Force Day 3: अक्षय कुमार के लिए काम कर गया देशभक्ति फैक्टर! ओपनिंग वीकेंड से बना डाले ये रिकॉर्ड
Sky Force Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी बना डाले।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Sky Force Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया है। देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म अब धीरे-धीरे खिलाड़ी कुमार के हिट करियर के सूखे को खत्म करती नजर आ रही है।
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने सभी की उम्मीदों से ऊपर उठकर करीब 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अब भी दिन पर दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता जा रहा है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले वीकेंड कितने कमाए?
12.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 79.59% की ग्रोथ दिखाते हुए 22 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। अब तीसरे दिन इसने 27.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहले वीकेंड में अच्छे-खासे नंबर हासिल कर लिए हैं। तीन दिनों के बाद फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 61.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये IAF अफसर टी विजया (वीर) की कहानी है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। अक्षय ने उनके साथी IAF अफसर केओ आहूजा का किरदार निभाया है जो विजया को खोजने के मिशन पर निकलता है।
‘स्काई फोर्स’ से अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
‘स्काई फोर्स’ कोविड के बाद खिलाड़ी कुमार की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी ‘सूर्यवंशी’ ने 195.04 करोड़ रुपये और ‘OMG 2’ ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, ‘स्काई फोर्स’ अक्षय के करियर की कोविड के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।
‘स्काई फोर्स’ से पहले ओपनिंग वीकेंड में उनकी ‘सूर्यवंशी’ ने 77.08 करोड़ रुपये और ‘राम सेतु’ ने 55.48 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे नंबर पर अब ‘स्काई फोर्स’ है।
अपडेटेड 07:50 IST, January 27th 2025