Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 06:56 IST, January 27th 2025

IND vs ENG: हैरी ब्रूक के 'धुंध' वाले बयान से गरमाया माहौल, शास्त्री-गावस्कर के बाद अश्विन ने दी चेतावनी

India vs England: हैरी ब्रूक ने कहा था कि कोलकाता में धुंध होने की वजह से वो बॉल को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सके और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

अश्विन ने ब्रूक को दी नसीहत | Image: BCCI.TV

India vs England: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड का बुरा हाल है। अब तक दो मैच हुए हैं और दोनों में अंग्रेजों को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक का एक बयान खूब चर्चा में है। दरअसल, कोलकाता में आउट होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यहां धुंध होने की वजह से वो बॉल को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सके और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

हैरी ब्रूक का ये बयान क्रिकेट जगत में किसी के पल्ले नहीं पड़ा। वो खुद अपने इस कमेंट में फंस गए क्योंकि दूसरे टी20 में भी उनके साथ यही हुआ। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर वो चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उस समय कमेंट्री कर रहे थे और दोनों ने मिलकर ब्रूक की जमकर खिंचाई की। अब हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इंग्लिश बल्लेबाज को नसीहत दी है।

अश्विन ने ब्रूक को दी नसीहत

भारत-इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टी20 का रिव्यू करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर हैरी ब्रूक को बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा, ''चेन्नई में कोई स्मॉग नहीं था। हैरी ब्रूक ने कहा कि ईडन गार्डन्स में धुंध के कारण वो आउट हुए थे। मैं हैरी ब्रूक से बस एक बात कहना चाहता हूं- हैरी ब्रूक, इस बात का ध्यान रखें कि वरुण चक्रवर्ती ज्यादा लेग स्पिन गेंदबाजी नहीं करते हैं, उनकी मुख्य ताकत गुगली ही है।''

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रोशनी कैसी है, अगर आपको गुगली आती हुई नहीं दिखेगी तो आप उसे नहीं खेल पाएंगे। अगर आप वरुण चक्रवर्ती का हाथ देखेंगे तो आप गुगली पढ़ सकते हैं।

शास्त्री-गावस्कर ने भी उड़ाया मजाक

जब दूसरे टी20 मैच में भी हैरी ब्रूक भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के सामने चारों खाने चित्त हो गए तो कमेंट्री पैनल में बैठे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने उनकी खूब खिंचाई की। शास्त्री ने कहा कि हैरी ब्रूक के लिए अच्छी खबर है कि यहां कोई धुंध नहीं है, फिर जब वो आउट हुए तो गावस्कर ने कहा कि यहां तो रोशनी साफ है, कोई धुंध नहीं है।

राजकोट में होगा तीसरा T20 मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाज ढेर सारे रन बना सकते हैं क्योंकि राजकोट की पिच रोड की तरह सपाट रहती है। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। तीसरा मैच जीतकर सूर्या एंड कंपनी शृंखला पर कब्जा करना चाहेगी। 

इसे भी पढ़ें: Sania Mirza के एक्स हस्बैंड शोएब मलिक की एक और डेट, कर चुके हैं तीन बार निकाह


 

अपडेटेड 06:59 IST, January 27th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: