Published 12:52 IST, September 8th 2024
Paralympics 2024: भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदला? मामला आतंकवाद से जुड़ा है
Navdeep Singh Paralympics: नवदीप सिंह ने पहले सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मेडल का रंग चांदी से बदलकर सोना हो गया। जानें वजह
- खेल
- 2 min read
Navdeep Singh Silver Medal change to Gold: फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की झोली में अब तक कुल 29 मेडल आ चुके हैं। शुक्रवार को जैवलिन इवेंट में नवदीप सिंह ने कमाल कर दिया। भाला फेंक एथलीट ने मेंस जैवलिन थ्रो F41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भाला फेंक स्पर्धा में इस साल भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। इससे पहले स्टार एथलीट सुमित अंतिल ने रिकॉर्डतोड़ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
कहते हैं 'किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जो मेहनती होते हैं।' शुक्रवार को भारत के नवदीप सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने पहले सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मेडल का रंग चांदी से बदलकर सोना हो गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं।
नवदीप के मेडल का रंग क्यों बदला?
मेंस जैवलिन थ्रो F41 स्पर्धा में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 46.39 का थ्रो फेंका। ईरान के सादेग बेत सयाह ने 46.84 मीटर दूर भाला फेंककर बढ़त बना ली थी। अगले थ्रो में भारत के नवदीप 47.32 मीटर दूर जैवलिन फेंक पहले स्थान पर आ गए, हालांकि ईरानी एथलीट ने पांचवें थ्रो में 47.64 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
कुछ ही देर बाद नवदीप सिंह के मेडल का रंग सिल्वर से गोल्ड में बदल गया क्योंकि पैरालंपिक कमिटी ने इस नतीजे को बदल दिया और ईरान के एथलीट को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाते हुए डिसक्वालीफाई कर दिया।
ईरानी खिलाड़ी ने दिखाया आपत्तिजनक झंडा
ईरान के एथलीट सादेग बेत सयाह को एक गलती बहुत भारी पड़ी। नतीजा ये निकला कि उन्हें गोल्ड मेडल से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, आतंकवादी संगठन और जिहाद से संबंधित झंडा दिखाने के लिए उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
भारतीय पैरा जैवलिन एथलीट नवदीप सिंह को इसका फायदा हुआ और उनका मेडल सिल्वर से बदलकर गोल्ड कर दिया गया। वहीं ब्रॉन्ज जीतने वाले चीन के पेंगजियांग को अब सिल्वर और चौथे स्थान पर रहने वाले इराक के नुखाइलावी वाइल्डन को कांस्य पदक दिया गया।
इसे भी पढ़ें: सरफराज ने लिया मुशीर का बदला! छोटे भाई को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज को खूब धोया, एक ओवर में जड़े...
Updated 12:52 IST, September 8th 2024