Published 22:27 IST, October 14th 2024
महाराष्ट्र सरकार ने ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले को सम्मानित किया
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।
- खेल
- 1 min read
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड़ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कुसाले और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कुसाले ने पेरिस ओलंपिक की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की गोला फेंक एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीतने वाले एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी को इस अवसर पर तीन करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी 20 से 30 लाख रुपये तक के चेक देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, बाबर आजम के सपोर्ट में बोलने वाले खिलाड़ी पर एक्शन; PCB को चुभ गई ये बात
Updated 22:27 IST, October 14th 2024