पब्लिश्ड 22:47 IST, December 21st 2024
'BJP सरकार नहीं, हिंदू आतंकवादी संगठन', अखिलेश यादव के विधायक सुरेश यादव का भरी सभा में विवादित बयान
समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने एक सभा में बीजेपी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि BJP सरकार नहीं, हिंदू आतंकवादी संगठन है।
- भारत
- 1 min read
बाराबंकी सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव का भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने भाजपा को एक आतंकी और आतंकवादी हिंदूवादी संगठन करार दिया। सपा विधायक का ये बयान सियासी पारा हाई करने वाला है।
सपा विधायक सुरेश यादव ने कहा, "ये सरकार सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक आतंकवादी, हिन्दूवादी आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से पूरी देश को बर्बाद कर देंगे। हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाला नहीं। मैं फिर से अपने पदाधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि इतने कम समय में यहां आए।"
सपा विधायक को शहजाद पूनावाला का जवाब
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सपा विधायक के इस विवादित बयान पर आपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, "ये जनता के विवेक पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसने बीजेपी को तीसरी बार जीताया है। हिंदू विरोधी मानसिकता इंडी अलांयस में भरी है। दंगाइयों के साथ खड़े हो जाते हैं, मुस्लिम आतंकियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और हिंदुओं को आतंकी बताते हुए बीजेपी को आतंकी संगठन कहते हैं। इनको माफी मांगनी चाहिए।"
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
अपडेटेड 23:52 IST, December 21st 2024