Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:01 IST, December 21st 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

PM मोदी शनिवार को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत | Image: X@narendramodi

PM Modi attended Arabian gulf cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।

इससे पहले शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की क्षमता है।

मोदी ने कहा, ‘‘हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिला दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश में देश के विभिन्न कोनों से आए भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा।

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देश कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? हाला मोदी इवेंट में बोले PM-मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है

Updated 23:01 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.