पब्लिश्ड 23:38 IST, December 21st 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका,प्रैक्टिस में स्टार बल्लेबाज को लगी चोट
IND vs AUS Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा जटका लग सकता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया।
- खेल
- 3 min read
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले टेस्ट से ही टीम इंडिया से कोई न कोई खिलाड़ी चोटिल हो रहा है। पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ओपनिंग खिलाड़ी शुभमन गिल चोटिल हो गए थे जिसके चलते वे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ब्रिगेड से एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे आ रही हैं और ये खिलाड़ी इस दौरे में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। ऐसे में इस खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार, 21 दिसंबर को खिलाड़ियों ने पहले नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया। लेकिन इस अभ्यास सत्र से एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, इस सीरीज में भारत से सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए। उनके दाएं हाथ में चोट लग गई।
केएल राहुल हुए चोटिल
टीम इंडिया एक दिन के आराम के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड अभ्यास के लिए पहुंची राहुल ने पहले स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस की। फिर वो बल्लेबाजी के अभ्यास के लिए चले गए। उनके नेट सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वो फिजियो से इलाज करवाते दिख रहे हैं। उनकी दाएं हाथ पर गेंद लगने के बाद स्प्रे लगाया जा रहा था। उनकी ये इंजरी कितनी गंभीर है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसलिए हम साफ-साफ नहीं कह सकते हैं कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे या नहीं। अच्छी बात ये है कि अगर चोट लगी भी है तो उनके पास रिकवरी के लिए 5 दिन का समय है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार है केएल राहुल का रिकॉर्ड
केएल राहुल के रिकॉर्ड को देखें तो बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका बल्ला जमकर गरजता है। राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ही डेब्यू किया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल लगातार दो शतक लगा चुके हैं। 2021 और 2023 में खेले बॉक्सिंग टेस्ट में राहुल ने लगातार शतक लगाए थे।
2021 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। इस मुकाबले की पहली पारी में केएल राहुल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने 2023 का बॉक्सिंग डे टेस्ट भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में भी केएल राहुल का बल्ला गरजा और उन्होंने पहली पारी में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल से होगी शतक की उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस पूरी सीरीज में केएल राहु की बल्लेबाजी ने फैंस को काफी इंप्रेस किया। उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। केएल राहुल उस मुकाबले में अपने शतक से सिर्फ 16 रन पीछे रह गए थे। ऐसे में फैंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक शतक की उम्मीद है।
अपडेटेड 23:38 IST, December 21st 2024